Gujarat Election 2022 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 89 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी शामिल हुए थे। इसमें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी ने कई युवा और नए चेहरों को टिकट दिया है। इन सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भूपेन्द्र यादव, सीआर पाटिल, मनसुख मंडाविया, तरुण चुग और अनुल बसूली कर रहे हैं।
Gujarat Election 2022: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को मिला टिकट
बीजेपी की ओर से भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। इसमें मोरबी से कांतिलाल भाई को टिकट दिया गया है। हार्दिक पटेल को वीरमगाम विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा गांधी धाम से मालती बहन को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने गुजरात में 69 सिटिंग विधायकों के टिकट को रिपीट किया है, यानी इन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। साथ ही 160 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है।
Gujarat Election 2022: कई मंत्रियों ने चुनावी मैदान छोड़ा
बीजोपी की लिस्ट जारी होने से एक दिन पहले पूर्व सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने घोषणा कर दी थी कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। इन दोनों के साथ ही कई और मंत्रियों ने चुनाव न लड़ने की बात कही है। इसमें विजय रुपाणी सरकार के कई मंत्री शामिल हैं। रुपाणी सरकार के राजस्व व शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल और मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकडिया और योगेश पटेल भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आपको बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को किया जाएगा और दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
संबंधित खबरें:
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, CM जयराम ठाकुर इस सीट लड़ेंगे चुनाव
हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल