RPSC Teachers Recruitment: 9 हजार से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें Vacancy Details

RPSC Teachers Recruitment: राजस्थान में 9,760 शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन रिक्त पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई हैं।

0
191
RPSC Teachers Recruitment
RPSC Teachers Recruitment

RPSC Teachers Recruitment: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने RPSC के माध्यम से शैक्षणिक पदों पर भर्ती आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 10 मई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा प्रदेश के स्कूलों में वरिष्ठ अध्यापक के 9,760 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 

9k=

RPSC Teachers Recruitment: Age Limit

आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड़ों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

application

RPSC Teachers Recruitment: Application Fees

जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि राजस्थान राज्य के ओबीसी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों से 250 रुपये और एससी / एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।  

RPSC Teachers Recruitment: Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा राज्य के कुल 9,760 शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें लगभग 1,800 पद संस्कृत के लिए, 1,668 पद अंग्रेजी के लिए, 1,640 पद सामाजिक विज्ञान के लिए, 1,613 पद गणित के लिए, 1,565 पद विज्ञान के लिए, 1,298 पद हिंदी के लिए, 70 पद पंजाबी के लिए और उर्दू के लिए 106 पदों पर वरिष्ठ शिक्षकों की नियुक्ति की जाएंगी। 

online application

RPSC Teachers Recruitment में कैसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  3. पहली बार आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  4. जो पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार हैं, वे अपने SSO Login करें।
  5. अब आवेदन पत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  6. मांगे गए सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
  7. इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  8. उम्मीदवार भुगतान के बाद शुल्क भुगतान रसीद निकलवा लें।
  9. एक बार अपने फॉर्म की जांच करें और फिर उसे सबमिट कर दें।
  10. अंत में अपने फॉर्म और शुल्क जमा रसीद डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here