NVS 2022 Recruitment: Navodaya Vidyalaya Samiti में निकली भर्तियां, 10 फरवरी है लास्ट डेट

0
502
NVS 2022 Recruitment
NVS 2022 Recruitment

NVS 2022 Recruitment: Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। NVS 2022 Recruitment में Group A, B और C के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 10 फरवरी, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।

9k=

NVS 2022 Recruitment Eligibility Criteria

Education Qualification & Age Limit

  • Assistant Commissioner (Admin)– इस पद के लिए आवेदक के पास Graduation Degree के साथ 8 साल का Experience होना चाहिए। वहीं आवेदक की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • Female Staff Nurse– इसके लिए आवेदक 12वीं पास होना चाहिए और उसके पास Diploma In Nursing या B.Sc In Nursing होना चाहिए। वहीं आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • Assistant Section Officer– इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduate होना चाहिए। इस पद पर अवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • Audit Assistant– इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Com किया होना चाहिए। इस पद पर अवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • Junior Translation Officer– इस पद के लिए आवेदक के पास English/Hindi में Master Degree होनी चाहिए। आवेदक की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • Junior Engineer (Civil)– आवेदक ने इस पद के लिए Degree In Civil Engineering या Diploma In Civil में 3 साल का कोर्स किया हो। आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • Stenographer– आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की होना चाहिए। इस पद पर अवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • Computer Operator– इस पद के लिए आवेदक 12वीं पास होने के साथ Word Processing और Data Entry की Knowledge रखता हो। इस पद पर अवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • Catering Assistant– 10वीं पास और Catering में 3 साल का Diploma या 12वीं पास और Catering में 1 साल का Experience रखता हो। इस पद के लिए आवेदक आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • JSA– 12वीं पास होने के साथ आवेदक की English में 30 W/pm या Hindi में 25 W/pm की Typing Speed होनी चाहिए। इस पद पर अवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • Electrician Cum Plumber– 10वीं पास और ITI Certificate के साथ 2 साल का Experience होना चाहिए। इस पद पर अवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • Lab Attendant– आवेदक ने Lab Tech में Certificate/Diploma के साथ 10वीं या 12वीं पास की हो। इस पद पर अवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • Mess Helper And MTS– उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इस पद पर अवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
2Q==

NVS 2022 Recruitment Important Dates

  • आवेदन करने की शुरुआती तारीख – 12 जनवरी
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख – 10 फरवरी

NVS 2022 Recruitment Vacancy Details

PostsVacancy
Assistant Commissioner (Admin)5
Female Nurse Staff82
Assistant Section Officer10
Audit Assistant11
Junior Translation Officer4
Junior Engineer (Civil)1
Stenographer22
Computer Operator4
Catering Assistant87
Junior Secretariat Assistant (JNV Cader)622
Electrician Cum Plumber273
Lab Attendant142
Mess Helper629
MTS23
9k=

मार्च में हो सकती है NVS 2022 Recruitment की परीक्षा

NVS द्वारा NVS 2022 Recruitment में 1200 से अधिक Non-Teaching पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी। इसमें पहले चरण में 9 से 11 March, 2022 के बीच Written Exam का आयोजन किया जा सकता है। Written Exam Computer Based Test Mode में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को दूसरे चरण में Skill Test के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम चरण में Interview/Documents Verification के लिए बुलाया जाएगा और उम्मीदवार कों चुना जाएगा।

यह भी पढें:

RBI 2022: रिजर्व बैंक में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

BARC Recruitment 2022 के तहत निकली भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here