
DU Admission 2023 Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12 सितंबर को एडमिशन के लिए पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2023 में एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च किया गया है। हालांकि, यह पोर्टल अगस्त के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जाना था लेकिन सीयूईटी परीक्षा में हुई देरी के कारण इसे 12 सितंबर को लॉन्च किया गया है। सीयूईटी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब इस पोर्टल के माध्यम से डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

DU Admission 2023 Update: 3 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
उम्मीद जताई जा रही है कि 15 सितंबर तक सीयूईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी के साथ एडमिशन का पोर्टल भी खोल दिया जाएगा। इस बार केवल सीयूईटी में हासिल मार्क्स के आधार पर ही एडमिशन किया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर है।
DU Admission 2023 Update: तीन चरणों में पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया
एडमिशन का प्रक्रिया तीन चरणों में खत्म होगी। पहले चरण में आवेदन करना होगा, दूसरे चरण में वरीयता भरनी होगी और तीसरे चरण में सीट आवंटन की जाएगी। मेरिट लिस्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार को कॉमन एडमिशन पोर्टल पर आवंटित सीट और कॉलेज की जांच करनी होगी।

DU Admission 2023 Update: 10 अक्टूबर के बाद शुरू होगा ईसीए व स्पोर्ट्स कोटे के लिए ट्रायल
ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के छात्रों के लिए 10 अक्टूबर के बाद ट्रायल शुरू होंगे। ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटे के तहत प्रवेश के लिए 25 फीसदी सीयूईटी स्कोर और 75 फीसदी वेटेज सर्टिफिकेट और ट्रायल को दिया जाएगा। इन दोनों के लिए एक अप्रैल 2017 से 30 जून 2022 की समयावधि के बीच जारी किए गए प्रमाणपत्रों को ही वैध माना जाएगा।
DU Admission 2023 Update: जानें क्या है आवेदन शुल्क
इसके लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के 250 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
DU Admission 2023 Update: दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के माध्यम से आवेदन करना हेगा।
- आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को ईमेल आईडी ध्यान से भरना होगा क्योंकि सभी जानकारियां इसी पर भेजी जाएंगी।
- छात्रों को अपने 12वीं के अंक ध्यानपूरवक भरने होंगे क्योंकि मेरिट टाई होने पर इन्हीं अंकों के आधार पर आगे की मार्किंग होगी।
- इसी के बाद सीयूईटी के नतीजे जारी होने के बाद दूसरा चरण शुरू होगा।
- दूसरे चरण में उम्मीदवारों को कॉलेज व प्रोग्राम का चयन करना होगा।
- निर्धारित सीमा समाप्त होने के बाद प्रोग्राम और कॉलेज बदलने की अनुमति नहीं मिलेगी।
- छात्रों को वरीयता बदलने का अवसर भी दिया जाएगा।
- सीट आवंटन होने के बाद आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा, सीट स्वीकार नहीं करने पर छात्र अगले राउंड में भाग नहीं ले सकेगा।
- सीट अलॉट होने के बाद कॉलेज छात्र के दस्तावेजों की जांच करेगा।
- दस्तावेज के सत्यापन के बाद कॉलेज उम्मीदवार की आवंटित सीट को स्वीकृति या अस्वीकार करेगा।
- कॉलेज की मंजूरी के बाद छात्र को प्रवेश शुल्क का भुगतना करना होगा।
- अस्वीकृति, सीट रद्दीकरण और नाम वापसी के कारण खाली हुई सीटों की उपलब्धता के आधार पर डीयू अगला राउंड आयोजित करेगा।
- प्रत्येक राउंड के बाद खाली सीटों की जानकारी डीयू वेबसाइट पर कट ऑफ की तरह ही दी जाएगी।
- यदि कोई उम्मीदवार अपग्रेड नहीं होता है तो उसकी पिछली सीट पर दाखिला बरकरार रखा जाएगा।
- डैशबोर्ड के माध्यम से अपनी सीट को फ्रीज करना होगा लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि सीट फ्रीज करने के बाद नाम वापस भी नहीं लिया जा सकेगा।
- सीटें खाली रहने पर स्पॉट राउंड भी किए जा सकते हैं।
संबंधित खबरें:
Bihar News: एडमिट कार्ड पर पीएम मोदी और एमएस धोनी की तस्वीर, जानें क्या है पूरा मामला…