CUET UG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी दिया था। वे अब सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी का पहला संस्करण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जुलाई से अगस्त 2022 तक आयोजित किए किए गए थे।

यूजीसी अध्यक्ष के ट्वीट कर रहा था कि सीयूईटी यूजी के नतीजे 15 सितंबर रात को लगभग 10 बजे जारी होंगे। मगर रिजल्ट जारी करने में एनटीए की तरफ से देरी हुई, लेकिन अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीयूईटी यूजी के पहले संस्करण के लिए लगभग 14 लाख ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि 12 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे। सीयूईटी एग्जाम कुल 6 चरणों में आयोजित किया गया था। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 16 जुलाई से शुरू हुए थे, जो 30 अगस्त 2022 तक चले।
CUET UG Result 2022: इन आसान स्टेप्स के जरिए रिजल्ट करें चेक
सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर CUET UG Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
अब आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ।
लॉगिन क्रेडेंशियल डालने के बाद आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा।
रिजल्ट डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।

CUET UG Result 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी की दाखिला प्रक्रिया
बता दें कि CUET UG परिणाम घोषित होने के बाद, अब यूनिवर्सिटी ने अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय और डॉ.बी.आर.अंबेडकर विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी अब एडमिशन क्राइटेरिया, एलिजिबिलिटी, मेरिट लिस्ट, मेडिकल फिटनेस, डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल आदि की डिटेल्स जारी करेंगी। ध्यान रहे एमटीए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें:
- Online Webinar के जरिए सुलझाएंगे छात्रों की उलझन, Delhi University में एडमिशन संबंधी हर दिक्कत होगी दूर
- Ambedkar University Delhi ने शुरू की यूजी एडमिशन की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन…