यूपी में बारिश बनी मुसीबत,लखनऊ में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

मौसम विभाग के अनुसार, 35 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर समेत कई शहरों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

0
200
यूपी में बारिश बनी मुसीबत,लखनऊ में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत
यूपी में बारिश बनी मुसीबत,लखनऊ में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

UP Rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा होने की खबर आयी है। यूपी में हो रही बारिश लोगों के लिए अब मुसीबत बन गयी है। बारिश के कारण यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हदसा हो गया जिसमें कई लोगों की जान चली गयी। जानकारी के मुताबिक, यहां कैंट थानाक्षेत्र में दिलकुशा गार्डन के पास दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि ये एक मकान की दीवार थी। इस घटना में दो बच्चों की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

UP Rain: यूपी में बारिश बनी मुसीबत,लखनऊ में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत
UP Rain

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ। कल से लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है। दीवार का मलबा हटाने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया था। राहत बचाव के काम में बारिश के चलते मुश्किलें आ रही हैं।

UP Rain: जर्जर हालत में था मकान

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में काफी पुराने मकान हैं। ये मकान करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है। बारिश के चलते मकान की पूरी दीवार ढह गई। जिसमें करीब 10 लोग दब गए। इस इलाके में काफी छोटी गलियां हैं, इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। कोशिश की जा रही है कि तेजी से काम चले और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जाए।

UP Rain: लखनऊ में स्कूल बंद

UP Rain: यूपी में बारिश बनी मुसीबत,लखनऊ में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत
UP Rain

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल और बुंदेलखंड इलाके में भी भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल और दफ्तरों की छुट्टी कर दी गयी है। लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में अवकाश की घोषमा कर दी है।

UP Rain: अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना

यूपी में अगले तीन दिन तक भारी बारिश के साथ आंधी, तूफान की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अल्रट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर रहा है। इससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 35 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर और ललिलपुर में तेज बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here