Holi 2022 Messages: इस साल होली यानी रंगों का त्योहार 18 मार्च को मनाया जा रहा है। इस दिन सभी अपने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। “बुरा न मानो होली है” कहकर लोग अपने नाराज दोस्तों और दुश्मनों के साथ भी होली खेलते हैं। इस दिन सब लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और उन्हें बधाइयां देते हैं। लेकिन साथ ही हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे रिश्तेदार और दोस्त हैं जो हमसे काफी दूर होते हैं। उन्हें हम होली के मैसेज भेजकर बधाइयां देते हैं। इस खबर में हम आपको WhatsApp और फेसबुक पर होली की बधाइयां देने वाले कुछ मैसेज शेयर करेंगे।

Holi 2022 Messages: WhatsApp पर शेयर करें ये मैसेज
Holi 2022 Messages: लाल, हरा या पीला
कौन से रंग में कर दूं आपको गीला
इस होली दूर से ही कर रहे आपको तंग
दुआ है जीवन में हो इंद्रधनुष के सातों रंग

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार..
मुबारक हो आपको होली का त्योहार

सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

खुशियां कभी न हो कम,
बिखरे होली के ऐसे रंग, सदा खुश रहें आप अपनों के संग,
आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं

पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्योहार

यह जो रंगों का त्योहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है

रंग लेकर खेलते गुलाल
लेकर खेलते राधा संग होली
नन्द लाल खेलते….बोलो सारा रार
हैप्पी होली
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें: