Cryptocurrency मार्केट ने दी राहत! लगातार तीसरे दिन करेंसीज में दिखा उछाल

Cryptocurrency Price: शनिवार यानी 25 जून को ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.82 फीसदी के उछाल के साथ $960.95 बिलियन डॉलर पर देखने को मिली।

0
249
Crypto Market Update
Crypto Market Update

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बाजार ने एक बार फिर राहत भरी खबर दी है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कई दिनों के बाद लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिला है। शनिवार को यानी 25 जून को ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.82 फीसदी के उछाल के साथ $960.95 बिलियन डॉलर पर देखने को मिली।

Cryptocurrency Prices Today
Cryptocurrency Prices Today

बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो इथेरियम और शिबा इनु (Shiba Inu) में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि बाकी करेंसीज़ हल्के उछाल के साथ ट्रेड हो रही है। बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 2.10% उछलकर $21,424.43 पर ट्रेड हो रहा है। दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 6.27% बढ़कर $1,225.25 पर पहुंच गया है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व 42.5% है तो इथेरियम 15.5 फीसदी पर रहा।

Cryptocurrency Price: बढ़ रहा है इथेरियम का बाजार

इथेरियम में लगातार दो दिनों से अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। बीते शुक्रवार को भी यह करेंसी लगभग 6 फीसदी तक बढ़ी हुई थी।आज फिर इसमें उतना ही उछाल देखने को मिला। इसका सीधा असर इथेरियम के मार्केट डोमिनेंस पर पड़ रहा है। बिटकॉइन की बढ़ने की दर इन दिनों इथेरियम से कम रही है ऐसे में उसका डोमिनेंस भी कम हुआ है।

Cryptocurrency Prices Today
Cryptocurrency Prices Today

सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़

Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Kitty Coin Solana (KITTY), Metaxa, और PAPPAY शामिल हैं। किटी कॉइन सोलाना (Kitty Coin Solana – KITTY) में पिछले 24 घंटों के दौरान 873.72 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। फिलहाल इसका मार्केट प्राइस 0.0005859 डॉलर है। मेटैक्सा (Metaxa) में 584.19% उछाल आया है और यह 0.000002397 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है। पैप्पे (PAPPAY) में 500.07 प्रतिशत का शानदार उछाल आया है। यह 0.0000005996 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

संबंधित खबरें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here