Crypto Price Today: पिछले 24 घंटों के दौरान कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा 26.47 प्रतिशत घटकर 48.18 बिलियन डॉलर हो गई। DeFi की कुल मात्रा 3.86 बिलियन डॉलर थी, जो कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटे के वॉल्यूम का 8.02 प्रतिशत है। सभी स्थिर सिक्कों की मात्रा 43.77 बिलियन डॉलर थी, जो कुल क्रिप्टो बाजार के 24 घंटे की मात्रा का 90.85% है। लोकप्रिय क्रिप्टो टोकन बिटकॉइन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में इसकी वैल्यू में 1.05 प्रतिशत का बदलाव हुआ है। यह प्राइस चार्ट में 15,81,335 रुपये से 15,97,948 रुपये पर नजर आ रहा है। बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी के प्राइसेज बहुत जल्द बदलते हैं।
Crypto Price Today: डॉजकॉइन में आज हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है
डॉजकॉइन का प्राइस 4.82 रुपये से बढ़कर 4.90 रुपये पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में इसमें लगभग 1.38 प्रतिशत का बदलाव हुआ है। वहीं दूसरे सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथर (ETH) का प्राइस 1,14,017 रुपये से 1,15,850 रुपये पर गया है।
बता दें कि बीते दिनों क्रिप्टोकरेंसी ईथर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया था। ईथर को चलाने वाले पॉपुलर क्रिप्टो नेटवर्क इथेरियम ने इसमें कुछ बदलाव करने का ऐलान किया है। इस बदलाव से होल्डर्स को नए टोकन्स पर इनकम टैक्स (Income tax) देना होगा। अगर कोई अपनी पुरानी या नई होल्डिंग बेचता है तो इस पर कैपिटल गेन्स टैक्स (Capital Gains Tax) चुकाना पड़ेगा। ईथर होल्डिंग्स दो तरह की क्रिप्टोकरेंसीज में बांटने की बात कही गई है।
संबंधित खबरें: