Crypto Coin Update: क्रिप्टो बाजार में दिखी हलचल, Bitcoin और Ethereum के अलावा ग्रीन जोन में दिखे टॉप 10 क्वाइन

0
101
Crypto Market News
Crypto Market News

Crypto Coin Update: क्रिप्टों बाजार में आज काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। टॉप दो करेंसी को छोड़कर बाकि टॉप 10 करेंसी ग्रीन जोन में है। दरअसल, बिटक्वाइन और इथेरियम में गिरावट देखने को मिली है वहीं, बाकि टॉप 10 करेंसी में बढ़ोतरी देखी गई है। जिसमें कि सबसे ज्यादा तेजी BNB क्वाइन में देखने को मिली है।

WhatsApp Image 2022 05 20 at 2.52.42 PM
Crypto Coin Update

Crypto Coin Update: क्रिप्टोकरेंसी का हाल

मार्केट कैप के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉपुलर करेंसी बिटक्वाइन पिछले 24 घंटों में 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,80,901 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है। वहीं, इथेरियम 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,28,085 रुपये पर पहुंच गया है।

  • पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत लगभग 1.38% की बढ़ोतरी के साथ 11.3 रुपये तक पहुंच गया है।
  • पिछले 24 घंटों में रिपल की कीमत लगभग 0.48% की बढ़त के साथ 37.84 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है।
download 2022 09 16T125958.882
Crypto Coin Update
  • पिछले 24 घंटों में सोलाना की कीमत लगभग 1.23% बढ़कर 2,631.5 रुपये हो गई।
  • पिछले 24 घंटों में टेदर की कीमत लगभग 0.11% बढ़कर 82.86 रुपये हो गई है।
  • पिछले 24 घंटों में BNB 4.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 27,575 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
polkadot etp
Crypto Coin Update
  • पिछले 24 घंटों में USD क्वाइन की कीमत 0.19% बढ़कर 82.93 रुपये हो गई।
  • पिछले 24 घंटों में बाइनेंस USD में 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि 82.19 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
  • पिछले 24 घंटों में कार्डानो में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि 32.79 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

संबंधित खबरें:

Share Market: ग्‍लोबल मार्केट का असर, लाल निशान के साथ खुला कारोबार, Sensex 30 अंक टूटा

RBI ने होलसेल सेगमेंट में Digital Currency e₹ को किया लॉन्च, जानिए क्या है डिजिटल करेंसी ओर इसके जरिये कैसे होगा भुगतान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here