Crypto Coin Update: क्रिप्टों बाजार में आज काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। टॉप दो करेंसी को छोड़कर बाकि टॉप 10 करेंसी ग्रीन जोन में है। दरअसल, बिटक्वाइन और इथेरियम में गिरावट देखने को मिली है वहीं, बाकि टॉप 10 करेंसी में बढ़ोतरी देखी गई है। जिसमें कि सबसे ज्यादा तेजी BNB क्वाइन में देखने को मिली है।
Crypto Coin Update: क्रिप्टोकरेंसी का हाल
मार्केट कैप के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉपुलर करेंसी बिटक्वाइन पिछले 24 घंटों में 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,80,901 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है। वहीं, इथेरियम 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,28,085 रुपये पर पहुंच गया है।
- पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत लगभग 1.38% की बढ़ोतरी के साथ 11.3 रुपये तक पहुंच गया है।
- पिछले 24 घंटों में रिपल की कीमत लगभग 0.48% की बढ़त के साथ 37.84 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है।
- पिछले 24 घंटों में सोलाना की कीमत लगभग 1.23% बढ़कर 2,631.5 रुपये हो गई।
- पिछले 24 घंटों में टेदर की कीमत लगभग 0.11% बढ़कर 82.86 रुपये हो गई है।
- पिछले 24 घंटों में BNB 4.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 27,575 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
- पिछले 24 घंटों में USD क्वाइन की कीमत 0.19% बढ़कर 82.93 रुपये हो गई।
- पिछले 24 घंटों में बाइनेंस USD में 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि 82.19 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
- पिछले 24 घंटों में कार्डानो में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि 32.79 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
संबंधित खबरें:
Share Market: ग्लोबल मार्केट का असर, लाल निशान के साथ खुला कारोबार, Sensex 30 अंक टूटा