लगातार सुस्ती के बाद क्रिप्टो मार्केट में आया उछाल, Bitcoin समेत अन्य करेंसी का जानें हाल…

Dogecoin का मार्केट कैप अभी 11,542,698,137 डॉलर का है।

0
134
Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट को लेकर आज अच्छी खबर है। लगातार सुस्ती के बाद आज इसमें उछाल आया है। पिछले 24 घंटों में दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल पिछले एक घंटे में 2.30 फीसदी बढ़ोतरी के साथ Bitcoin 16,855.85 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका अभी का मार्केट कैप 323,626,869,464 डॉलर है। वहीं, Ethereum में भी पिछले 24 घंटे 1.55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और USD Coin हैं ग्रीन जोन में

क्रिप्टो मार्केट में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। फिलहाल इसमें बढ़ोतरी देखी गई है। अगर हम Ethereum की बात करें तो, इसमें पिछले 24 घंटे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अभी यह 1,263.19 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। हालांकि पिछले सात दिनों की बात करें तो आज की उछाल की वजह से इसमें 19 फीसदी की गिरावट आई है, जो पहले से काफी कम है। अभी इसका मार्केट कैप 13,736,376,786 डॉलर का है। Tether में पिछले 24 घंटे में 0.04 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अभी इसका मार्केट प्राइस 0.999 डॉलर का है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 66,316,083,036 डॉलर है। USD Coin में पिछले सात दिनों में 0.03 तो पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 44,110,085,349 डॉलर है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

XRP, Dogecoin और Cardano का यह है हाल
XRP में फिलहाल गिरावट आई है। इसमें पिछले सात दिनों में 25 तो पिछले 24 घंटे में 2.74 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.3474 डॉलर का है। XRP का मार्केट कैप फिलहाल 17,447,252,227 डॉलर का है। Dogecoin में पिछले 24 घंटे 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी इसका मार्केट प्राइस 0.08706 डॉलर है। वहीं, Dogecoin का मार्केट कैप अभी 11,542,698,137 डॉलर का है। Cardano की बात करें तो, यह अभी 0.3341 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे में इसमें 0.52 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,490,469,593 डॉलर का है।

यह भी पढ़ेंः

मिट्टी से बना दी वीर हनुमान की अद्भुत तस्वीर, कलाकारी देख हैरान हो जाएंगे आप!

PM Modi in G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इंडोनेशिया रवाना होंगे PM मोदी, विश्व के 10 शीर्ष नेताओं से मिलेंगे प्रधानमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here