स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को जब से कोरोना हुआ है वह अस्पताल में भर्ती हैं। डॅाक्टर्स डेली लता की सेहत की जानकारी देते हैं हाल ही में खबर फैली थी कि लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ गई है जिसपर लता जी का इलाज कर रहे हैं डॅा. प्रतीक समधानी ने बताया था, कि ये सारी खबरें झूठी है आप कोई भी इन अफवाहों पर ध्यान न दें।
बॉलीवुड सेलेब्स ने Lata Mangeshkar के ठीक होने की मांगी दुआ
अभी की बात करे तो लता जी की तबीयत ठीक है। लेकिन उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए डॅाक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में रखा हैं। इन सब के बीच अब बॉलीवुड सेलेब्स भी लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की दुआ रहे हैं।

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आदरणीय लता मंगेशकर जी, जल्दी स्वस्थ होकर वापस अपने घर आइए। पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है.’ किरण खेर ने लिखा कि ‘भारत रत्न लता मंगेशकर जी के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।’
इससे पहले बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की कामना की थी। लता मंगेशकर जी को जल्दी स्वास्थ्य लाभ हो यही देश के सभी नागरिकों की इक्षा है। गेट वेल सून लता जी #LataMangeshkar
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सभी से अपील की थी कि, अफवाह ना फैलाएं उन्होंने लिखा ‘लता दीदी के परिवार की तरफ से विनती है कि अफवाहें ना फैलाएं।’
अब तक कई बॉलीवुड हस्तियां कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटें में 3.33 लाख नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 525 लोगों की मौत हुई है। 2,59,168 लोग पिछले 24 घंटें में कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 21,87,205 हो गयी है।
यह भी पढ़ें:
- Lata Mangeshkar की स्वास्थ्य में सुधार, लेकिन अभी भी हैं ICU में
- Lata Mangeshkar के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में लोग कर रहे हैं दुआ, जानें क्या कर रही है बहन आशा भोसले