KAREENA KAPOOR ने दी बुआ रीमा जैन को जन्मदिन की बधाई, बताया सबसे खूबसूरत

0
396
Kareena Kapoor
क्वारनटीन में रहकर Kareena Kapoor कर रही हैं बच्चों को मिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। करीना अपने और परिवार की फोटोज भी शेयर करती रहती है इसी बीच अब करीना ने अपनी बुआ रीमा जैन (Reema Jain) के जन्मदिन (Birthday) पर उन्हें खास अंदाज़ में बधाई दी हैं। करीना ने अपनी बुआ की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर उनपर प्यार बरसाया है।

दरअसल, करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बुआ रीमा जैन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की हैं जिसमें उनकी बुआ काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा  – मेरी सबसे खूबसूरत रीमा आंटी। हैप्पी बर्थडे। फिश करी लुन्चेस और हमेशा के गपशप के लिए। लव यू। साथ ही करीना ने इस पोस्ट में उन्होंने अपनी रीमा आंटी को भी टैग किया है। करीना की इस पोस्ट पर उनके कजिन आदर जैन ने भी हार्ट इमोजी शेयर की हैं। 

बता दें कि रीमा जैन राज कपूर की छोटी बेटी हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन मनोज जैन से हुई थी और दोनों के दो बेटे और एक बेटी हैं, बेटे का नाम अरमान जैन और आदर जैन व बेटी का नाम शिवानी है। रीमा जैन के दोनों बेटे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं और अब वह अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Vicky Kaushal स्टारर Sardar Udham Singh का Teaser रिलीज, जबरदस्त लुक में दिखे Actor

क्या Vicky Kaushal और Katrina Kaif की हो गई है सगाई, जानिए उनके परिवार ने क्या कहा?

Shehnaaz Gill की फिल्म Honsla Rakh रख का Trailer रिलीज, 1 घंटे में 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here