
Bharat Jodo Yatra: अपने सियासी जनाधार को दोबारा हासिल करने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है। राहुल गांधी के नेतृत्व में ये पदयात्रा दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई जो कि उत्तर भारत के श्रीनगर में समाप्त की जाएगी। आज बुधवार को इस पदयात्रा ने महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश किया है। भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में दाखिल हुई है। इस दौरान राहुल गांधी के पीछे समर्थकों की भीड़ चलती नजर आई हैं।

Bharat Jodo Yatra: कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए रहे मौजूद
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा का काफिला महाराष्ट्र में जलगांव जामोद से बुधवार को सुबह 6 बजे जसौंधी गांव से होते हुए एमपी के बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव पहुंची। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की ओर से यात्रा के आगमन और राहुल गांधी के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ समेत सूबे के तमाम दिग्गज नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए बुरहानपुर में मौजूद रहे।
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा की शुरुआत में विपक्ष के लोगों ने सवाल उठाए थे लेकिन मैं उनको बता देना चाहता हूं कि तिरंगा तो श्रीनगर में ही फहराएंगे। राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस हिंदुस्तान में तीन से चार अरबपतियों के हाथ में ही सारी इंडस्ट्री हैं। हवाई अड्डे, सड़कें, टेलीकॉम और रेलवे उनके हाथ में जा रही है। ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। यह अन्याय का हिंदुस्तान है।
हमारी यह यात्रा हिंदुस्तान में फैलाए जा रहे नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं और बच्चों का सपना मौजूदा परिस्थितियों में पूरा नहीं हो सकता है। मैं 70 दिनों से चल रहा हूं। मैं हर प्रदेश में बच्चों और युवाओं से मिला हूं। शिक्षा प्राइवेट हाथों में चली गई है। हम ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए जो यहां के युवाओं को बेरोजगार बनाए।
Bharat Jodo Yatra: 13 दिनों तक मध्य प्रदेश में चलेगी पदयात्रा
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन से राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं। वो इस पदयात्रा के संयोजक भी हैं। एमपी में ये यात्रा 13 दिनों तक राहुल गांधी के नेतृत्व में चलायी जाएगी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी महाकाल की नगर उज्जैन भी पहुंचेंगे और महाकाल के दर्शन करेंगे। साथ ही राहुल इस दौरान प्रदेश के साधु-संतों के साथ मिलकर नर्मदा की पूजा-अर्चना भी करेंगे। यह पदयात्रा इंदौर में करीब तीन दिनों के लिए रुकेगी। राहुल गांधी एमपी में बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर, उज्जैन और मालवा से होते हुए करीब 382 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इसके बाद पदयात्रा झालावार से राजस्थान में दाखिल होगी।
यह भी पढ़ें:
- Bharat Jodo Yatra: जब छोटी बच्ची ने Rahul Gandhi से की अपने भाई की शिकायत; वजह सुन आप भी हंस पड़ेंगे, देखें गुफ्तगू का प्यारा Video
- Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का मकसद वोट बटोरना नहीं, एकजुटता को बढ़ावा देना है- बोले जयराम रमेश