UP Election 2022: समय खत्म हुआ और यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। चुनावी प्रचार का शोर खत्म हो गया है। सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। पहले चरण में 58 सीटों पर 2.27 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे। इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर प्रचार थमने के बाद अब केलव डोर टू डोर कैंपेन ही किया जा सकेगा। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग हो रही है।
UP Election 2022: Noida MP Mahesh Sharma ने APN News से की बातचीत

इस दौरान Noida MP Mahesh Sharma ने एपीएन न्यूज के संवाददाता मनीष राज से बात करते हुए कहा कि साल 2017 शुरुआत थी। उस वक्त हमें जनता के सामने अपने काम का रिपोर्ट कार्ड पेश करना था। जनता ने हमें पांच साल का वक्त दिया। पूर्ण बहुत की सरकार बनी, हमने जो इतिहास लिखा है वो विकास और उन्नति पर लिखा है। अन्य जो प्रा. ली कंपनियां चल रहीं थी, उन गुंडा कंपनियों को बीजेपी ने बंद कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को विकास दिया है। बीजेपी के राज से पहले सूबे में कोई कंपनी आने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन आज लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा, पिछले बार से अधिक इस बार हमारी सरकार सीटें लेकर आएगी।
UP Election 2022: बीजेपी सांसद Pankaj Singh ने क्या कहा?

नोएडा से बीजेपी सांसद पंकज सिंह ने अब के और 2017 के चुनाव में फर्क बताते हुए कहा कि पहले गुंडा राज, भष्ट्राचार, माफिया राज, दंगा था। पर आज हालात बहुत अच्छे हैं। कानून व्यवस्था का राज है। पहले से अब बहुत अंतर हो गया है। रही बात कोरोना की तो इससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार सहित हमारे कार्यकर्ता ने कोरोना काल में जनता की बहुत सेवा की है। विश्व का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया है। आने वाले समय में हम नोएडा को भव्य सुंदर और सुरक्षित बनाएंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में 10 फरवरी से मतदान शुरू हो गया है। पार्टी राज्य की सत्ता पर अपनी पकड़ बनाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। बीजेपी के सभी बड़े नेता राज्य की जनता के बीच हैं। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राष्ट्रयी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनता को लुभाने में जुटे हैं।
संबंधित खबरें:
- APN News Live Updates: लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा टेनी को मिली बेल, इन नेताओं ने PM से पूछा सवाल
- UP Election 2022 Phase 1 Live Updates: CM योगी के अवतार में मतदान करने पहुंचा युवक, देखे टशन