APN LIVE UPDATES: मुंबई पुलिस का कहना है कि साइबर सेल ने सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को पुलिस ट्रांसफर-पोस्टिंग पर महाराष्ट्र खुफिया विभाग के डेटा लीक करने के मामले में तलब किया है। समन एक ई-मेल के माध्यम से भेजा गया है, जिसमें उन्हें 14 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने परमबीर सिंह को भेजा नोटिस, 12 अक्टूबर को पेश होने को कहा
मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए परमबीर सिंह को नोटिस भेजा है। सिंह को 12 अक्टूबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। बता दें कि गोरेगांव पुलिश स्टेशन में परमबीर सिंह, सचिन वाजे व अन्य के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
सिंघु बॉर्डर तक सड़क खोलने की मांग को लेकर सीएम खट्टर ने गृह मंत्री शाह से की मुलाकात
सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा,’सोनीपत जिले के सिंघू सीमा के आसपास के गांवों के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिलने आया और सिंघू सीमा तक सड़क खोलने की मांग की। SC ने भी इसका संज्ञान लिया है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। मैंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, हमने उन्हें सिंघू और टिकरी सीमा खोलने के मुद्दे पर जानकारी दी। मैंने उन्हें राज्य में कई स्थानों पर हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में भी बताया है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सीमाएं खोल दी जाएंगी।’
कृषि कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अकाली दल नेता सुखबीर बादल के वाहन पर फेंका जूता
आज कुछ प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के जालंधर में पू्र्व सीएम और अकाली दल नेता सुखबीर बादल के वाहन पर जूता फेंका। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। विदित हो पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर किसानों में बहुत नाराजगी है। पिछले साल संसद से कृषि कानून पारित हुए थे। कृषि कानून के चलते ही अकाली दल ने बीजेपी का साथ छोड़ा था। उससे पहले तक अकाली दल एनडीए में था और केंद्र सरकार में शामिल था।
आशीष मिश्रा के क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने खत्म किया अनशन
लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना अनशन खत्म किया। इससे पहले सिद्धू लखीमपुर मामले में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर अनशन पर बैठ गए थे। सिद्धू ने कहा था कि जबतक अजय मिश्रा के बेटे जांच में शामिल नहीं होते वे अनशन करेंगे। सिद्धू ने लखीमपुर में मामले में मारे गए किसानों के परिजनों से भी मुलाकात की।
16 अक्टूबर को होगी CWC की बैठक, विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा
16 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इसमें वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा हो सकती है।
NCP नेता नवाब मलिक बोले- क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिए गए तीन लोगों को किसके इशारे पर छोड़ा गया
महाराष्ट्र मंत्री और एनसीपी के नवाब मलिक का कहना है कि मुंबई में क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एनसीबी के समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। बाद में, 3 लोगों-ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को रिहा किया गया। हम एनसीबी से पूछना चाहते हैं कि जब उन्होंने क्रूज शिप छापे के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया था, तो उन्होंने किसके निर्देश पर 3 लोगों को रिहा किया था। हम एनसीबी से तथ्यों को प्रकट करने की मांग करते हैं। हमें लगता है कि समीर वानखेड़े और भाजपा के बीच कुछ बात हुई होगी। मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल को इसकी स्वतंत्र जांच करनी चाहिए। यदि आवश्यक हो, तो छापे की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जाना चाहिए। पढ़ें खबर विस्तार से…
Kashmir में हिंदू और सिखों की हत्या का मामला पहुंचा SC, याचिका में सुरक्षा और मुआवजे की मांग शामिल
Kashmir में आतंकवादियों के द्वारा लगातार गैर-मुस्लिमों की हत्या करने के चलते देश के Chief Justice of India एन वी रमण (N. V. Ramana) को पत्र लिखकर मामले पर स्वत संज्ञान लेने की मांग की गई है। CJI को लिखी गई पत्र याचिका में कश्मीर में रह रहे सिख और हिंदू को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए हिंदू और सिखों की हत्या मामले की जांच NIA से कराने की मांग की गई है। Supreme Court को लिखे पत्र में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए मृतको के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल (Vineet Jindal) ने कश्मीर में हिन्दू और सिखों के मामले को लेकर CJI को पत्र याचिका दी है। पढ़ें विस्तार से…
मुंबई के सांताक्रूज इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया ड्रग तस्कर, आर्यन खान के साथ बताए जा रहे संबंध
मुंबई (Mumbai) के सांताक्रूज इलाके में कल रात छापेमारी के दौरान एक ड्रग तस्कर को हिरासत में लिया गया। उसके अरबाज मर्चेंट और आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ कथित संबंध हैं। आगे की पूछताछ जारी है । यह जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दी। वहीं, मुंबई के बांद्रा इलाके में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर पर और कार्यालय पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज पेश होने के लिए तलब किया है।
Uttar Pradesh में फिर से बन रही है Yogi Adityanath सरकार, कांग्रेस को डबल डिजिट मिलना भी मुश्किल: सर्वे
पंजाब, उत्तराखंड और Uttar Pradesh समेत 5 राज्यों के 2022 के विधानसभा चुनावों में 7 महीने से भी कम का समय बचा है। मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। सभी लोगों की निगाहें इन राज्यों के मतदाताओं के mood पर टिकी हैं। 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले इन 5 राज्यों के मतदाताओं का मिजाज दिखाते हुए ABP-C Voter Survey ने एक और सर्वे जारी किया है। यह सर्वे 4 सितंबर 2021 से 4 अक्टूबर के बीच किया गया है। अभी जहां कांग्रेस पंजाब में सत्ता में है, वहीं गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में BJP सत्ताधारी पार्टी है। उत्तर प्रदेश चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। इस survey के मुताबिक 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में BJP की सत्ता में वापसी हो रही है और उसे मणिपुर में सबसे ज्यादा सीटे मिलेंगी। पढ़ें खबर विस्तार से…
CM Yogi बोले- Priyanka Gandhi झाड़ू लगाने लायक, कांग्रेस नेत्री ने दिया यह जवाब…
CM Yogi: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने सीएम योगी (CM Yogi) के उस तंज का जवाब दिया है, जिसमें यूपी (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश की जनता ने प्रियंका गांधी को झाड़ू लगाने लायक ही बनाया है। दरअसल, एक टीवी चैनल एंकर ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा कि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा से सर्किट हाउस में झाड़ू लगवाया गया? इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता उनको यही करते हुए देखना चाहती है वे इसी के लायक हैं। पढ़ें विस्तार से…
Drugs मामले में फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर पर NCB ने की छापेमारी
प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) के घर में एनसीबी (NCB) ने देर रात छापेमारी की है। इसके अलावा उनके दफ्तर पर भी छापेमारी कर रही है। बता दें कि एनसीबी को इम्तियाज खत्री का नाम अचित कुमार की पूछताछ में मालूम पड़ा था। जब मुंबई के समुद्र तट पर छापेमारी की गई थी। उसी समय क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के अधिकारी बीती रात से बांद्रा इलाके में छापेमारी कर रहे है। जिसमें अब इम्तियाज खत्री का भी नाम सामने आ गया है। पढ़ें विस्तार से…
Manoj Tiwari ने AAP पर बोला हमला कहा- “राजधानी में शराब की दुकानें खुली हैं लेकिन छठ पूजा में AAP बाधा डाल रही है”
छठ पूजा (Chhath Puja) पर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के 45 दिन पहले ही केजरीवाल ने बैन लगा दिया है। वो भी तब, जब सब कुछ समान्य रूप से चल रहा है। पढ़ें विस्तार से…
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में पेपर प्लेट निर्माण इकाई में लगी आग
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में पेपर प्लेट निर्माण इकाई में आज सुबह आग लग गयी। फिलहाल अग्निशमन अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें: Mumbai Drugs Case: आर्यन समेत 7 आरोपी को मुंबई के आर्थर रोड जेल लेकर पहुंची NCB