Delhi में पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ”पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें। पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।”
योगी के अब्बा वाले बयान पर घमासान, तेजस्वी ने पूछा-“पिता जान कहने वालों को रोजगार दिया क्या?”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब्बा वाले बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने पूछा कि,”पिता जान’ कहने वाले कितने लोगों को नौकरी, रोजगार, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान की?”
उन्होंने कहा कि, पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कोई काम तो किया नहीं है इसलिए इनके पास धर्म की राजनीति करने के अलावा कुछ बचा नहीं है।
गुजरात में शपथ ग्रहण पर कलह
गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में बड़ा उलट फेर हो रहा है। कई मंत्रियों की छुट्टी की खबर सामने आ रही है। वहीं भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में महिलाओं को भी शामिल किया जा सकता है। आज नए मंत्रिमडल का विस्तार होने वाला था लेकिन विजय रूपाण के मंत्री इस विस्तार खुश नहीं हैं। काफी कलह के बाद इस विस्तार और शपथ ग्रहण को टालना पड़ा। नाराज मंत्री विजय रूपाणी के घर पहुंच गए हैं।
गुजरात में पूरी कैबिनेट बदलने पर बवाल मचा हुआ है। विजय रूपाणी के समर्थन वाले MLA उनके आवास पर पहुंच गए हैं। आज शाम तक के लिए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह भी टल गया है।
अकाली दल का पर्दाफाश कर दूंगा
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस वार्ता कर कहा कि, बादल परिवार ने ही तीनों कृषि कानून की नींव रखी है। उन्होंने कहा कि, इन तीनों कानून के खिलाफ आज अकाली दल राज्य में बीजेपी की खिलाफत कर रहा है। यही लोग हैं वो जिन्होंने तीनों कृषि कानून की नींव रखी है। बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं इससे पहले सिद्धू तैयार हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि, अकाली दल ही इन तीनों कानून का प्रस्ताव केंद्र के पास लेकर गई थी। पहले इन्हें पंजाब में लागू किया गया फिर केंद्र ने लागू किया। वहीं सिद्धू ने आगे कहा कि, जरूरत पड़़ी तो पर्दाफाश कर दूंगा।
6 आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस के ज्वाइंट आपरेशन में छः व्यक्तियों की आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रयागराज के करैली इलाके से गिरफ्तार आतंक के आरोपी जीशान कमर के परिजनों ने उसे बेगुनाह बताया है। जीशान कमर के पिता ने कहा की उसे झूठा फंसाया गया है। वह दुबई में रहकर एकाउटेंट मैनेजर था।
प्रयागराज के ही शुआट्स विश्विद्यालय से एमबीए किया हुआ था। लॉक डाउन के समय वह वापस आया था। लॉक डाउन के बाद यहीं पर रहकर वह खजूर बेचने का काम करता था। जीशान कमर के मोहल्ले के लोगों ने भी उसे बेगुनाह बताया है। परिजनों के मुताबिक सुबह करीब दस बजे दो स्कॉर्पियो से पहुंची एटीएस की टीम ने उसे अपने साथ लेकर चली गईं। परिजनों को कोई जानकारी भी नहीं दी गई। आरोप है की जीशान कमर के ही निशानदेही पर प्रयागराज के डांडी इलाके से एटीएस की टीम ने आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया है, जिसे डिफ्युज किया जा चुका है। एटीएस टीमें उससे और जानकारियां जुटा रहीं हैं।