Karnataka Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, एक चरण में होगा मतदान, 10 मई को वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे

Karnataka Assembly Election 2023:

0
122
Karnataka Election 2023
Karnataka Election 2023

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा का चुनावी बिगुल बज उठा है।चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनाव के तारीखों की घोषणा की।चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।राज्‍य में एक चरण में मतदान होगा। वोटिंग 10 मई को और नतीजों की घोषणा 13 मई को की जाएगी।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने निष्‍पक्ष चुनाव कराने की बात कही। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि 24 मई से पूर्व चुनाव प्रक्रिया पूरी करवा ली जाएगी।
नए मतदाताओं को जोड़ने प्रयास किया जा रहा है।राज्‍य में करीब 9 लाख नए वोटर इस बार अपने मत का इस्‍तेमाल करेंगे।वर्तमान में कर्नाटक में 5.22 करोड़ वोटर हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार 1 अप्रैल को जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होगी अपना वोट डाल सकेगा।राज्‍य में पारदर्शी वोटिंग के लिए 240 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।


Karnataka Assembly Election 2023: जानिए कर्नाटक विधानसभा का गणित

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार राज्य में दोबारा सत्ता में वापसी के लिए लगातार हाथ-पैर मार रही है।कांग्रेस ने भी इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी की है।

कुल 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में वर्तमान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुल 119 सीटें हैं। कांग्रेस के पास कुल 75 और उसके सहयोगी दल जद (एस) के पास कुल 28 सीटे हैं।ऐसे में भाजपा ने अभी से विपक्षियों को घेराना शुरू कर दिया है।दूसरी तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगी जद (एस) सहित राजनीतिक दलों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है।आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है।

संबंधित खबरें