US Shooting: अमेरिका से एक बार फिर गोलीबारी की खबर सामने आई है। सोमवार को टेनेसी के नैशविले में एक निजी ईसाई स्कूल में अंधाधुंध गोलीबीरी की गई, जिसमें 7 छात्रों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक शूटर महिला थी जिसे पुलिस ने मार दिया है।
US Shooting: पुलिस ने महिला शूटर को मार गिराया
दरअसल, टेनेसी के नैशविले में एक स्कूल को एक महिला शूटर ने अपना निशाना बनाया। महिला ने स्कूल में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे 7 बच्चों की मौत समेत कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला हमलावार का एनकाउंटर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल का नाम द कावनेंट स्कूल बताया जा रहा है। स्कूल में करीब 200 छात्र थे। हमले के बाद वहां के इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
इससे पहले टेक्सास के स्कूल में हुई थी गोलीबारी
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी हुई थी। इस फायरिंग में 19 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हुई थी। हालांकि घटना के तुरंत बाद, अमेरिकी पुलिस ने शूटर को मार दिया था। घटना के बाद अमेरिकी पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि अमेरिका के टेक्सास शहर में रॉब एलीमेंट्री स्कूल के बच्चों और कर्मचारियों पर उवाल्डे निवासी 18 वर्षीय, सल्वाडोर रामोस ने अचानक हमला किया था। इस घटना में कम से कम 19 छात्रों और 2 वयस्कों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: