Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्टे्स के मुताबिक अभिनेत्री ने सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी की।

रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात आकांक्षा शूट के बाद एक होटल में गई थीं और वहीं पर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि आकांक्षा ने ऐसा क्यों किया इसकी खबर अभी सामने नहीं आई है। आकांक्षा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। एक्ट्रेस ने ‘वीरों के वीर’ और ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ जैसी फिल्मों में काम किया था। बड़ी बात ये है कि 26 मार्च को उनका नया गाना पवन सिंह के साथ रिलीज हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा ने 17 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि कई बार उन्हें रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा जिसके चलते वो डिप्रेशन में चली गई थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।
यह भी पढ़ें:
शाहिद कपूर की ‘Farzi’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वेब सीरीज
जन्मदिन के मौके पर महाठग सुकेश का जैकलीन पर उमड़ा प्यार, Letter में लिखा ‘माई बेबी…’