APN News Live Updates: गुजरात में रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। प्रदेश के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए। मौके पर अफरा-तफरी का महौल हो गया। इस दर्दनाक घटना पर पीएम मोदी समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त की है। वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो 30 से अधिक लोगों की मरने की बात सामने आई है। कई लोग जख्मी हो गए हैं। नदी में लापता अन्य लोगों की तलाश जारी है। गुजरात सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 4 लाख और जख्मी के लिए 50 हजार मुआवजा देने की बात कही गई है।
APN News Live Updates: आज से 3 दिवसीय दौरे पर गुजरात और राजस्थान जाएंगे PM मोदी
APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात और राजस्थान के 3 दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं। यहां वह वह सी-295 विमान विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखेंगे और भारत के प्रथम गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के अनुसार मोदी रविवार को वडोदरा में विमान विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखेंगे और चुनावी राज्य गुजरात (के केवडिया) में सोमवार को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी पर बरसे Arvind Kejriwal, बोले- इनकी नीयत ही खराब

Gujarat Election 2022: भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव होने को हैं। इसके लिए कभी भी चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। वहीं, राज्य में राजनीतिक पार्टियों की धुआंधार रैलियां जारी हैं। सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर कांग्रेस या आम आदमी पार्टी, इनके नेता गुजरात के हर जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…
IND vs SA T20 Live Updates: भारतीय टीम ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

IND vs SA T20 Live Updates: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच आज रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने जहां नीदरलैंड के खिलाफ 56 रन से जीत दर्ज की, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को 104 रनों से हरा दिया। पढ़ें विस्तार से…
कैमरे के सामने यमुना के पानी से नहाने लगे दिल्ली जल बोर्ड के Director, BJP सांसद ने दी थी चुनौती

Director of DJB: दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा शुक्रवार को कालिंदी कुंज यमुना नदी के छठ घाट पर पहुंचे थे। वहां, उन्होंने यमुना में सफेद झाग के लिए रसायन की छिड़काव को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर (क्वालिटी कंट्रोल) को फटकार लगाई थी। साथ ही उन्होंने अधिकारी को यमुना में स्नान करने की चुनौती भी दी थी। पढ़ें विस्तार से…
स्पेस सेक्टर में शानदार काम, Mission Life पर देना होगा ध्यान-Mann Ki Baat में इन बड़ी बातों पर PM मोदी ने दिया जोर

Mann Ki Baat: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 94वें एपिसोड को ऑल इंडिया रेडियो से संबोधित किया। उनके इस कार्यक्रम को दूरदर्शन के अलावा नरेंद्र मोदी ऐप पर भी टेलिकास्ट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा “आज, देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व ‘छठ’ मनाया जा रहा है| पढ़ें विस्तार से…
MP News: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था! बीच रास्ते में खत्म हुआ एंबुलेंस का डीजल, टॉर्च की रोशनी में करानी पड़ी डिलीवरी

MP News: मध्यप्रदेश से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था का एक वीडियो सामने आया है। यहां गर्भवती महिला को नजदीकी अस्पताल से लेने आई एंबुलेंस का बीच रास्ते में ही तेल खत्म हो जाता है। जिसके बाद महिला को सड़क किनारे ही पथरीली जमीन पर बच्चे को जन्म देना पड़ता है। वीडियो में आप देखेंगे कि महिला के साथ कुछ स्वास्थ्यकर्मी आदिवासी समुदाय की महिलाएं नजर आ रही है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: South Korea में आयोजित हैलोवीन फेस्टिवल की खुशियां मातम में तब्दील, अचानक मची भगदड़ में 151 लोगों की मौत

South Korea: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन में आयोजित हैलोवीन फेस्टिवल में दर्दनाक हादसा हुआ।फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान चारों तरफ जश्न का माहौल मातम में पसर गया।जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की शाम हैलोवीन फेस्टिवल मनाने पहुंचे लोगों के बीच अचानक भगदड़ मच गई। पढ़ें विस्तार से…
Weather Update: Delhi-NCR में मौसम रहेगा शुष्क, लगातार खराब हो रहा AQI का स्तर

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार की सुबह का आगाज खिली धूप के साथ हुआ।हालांकि एक्यूआई के लगातार खराब होते स्तर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दिल्ली से यूपी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम शुष्क है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पढ़ें विस्तार से…