Sonia Gandhi का एक पुराना वीडियो जिसमें वह यह कहते नजर आ रही हैं कि वह किसी से नहीं डरती हैं क्योंकि वह इंदिरा गांधी की बहू हैं…गुरुवार को वायरल हो रहा है। कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष को प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में तलब किया है। सोनिया गांधी पहले दी गई तारीखों में जांच में शामिल नहीं हो सकीं। दरअसल, वो कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। कांग्रेस, सरकार द्वारा एजेंसियों के “दुरुपयोग” के विरोध में गुरुवार को देशव्यापी आंदोलन कर रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने मीडिया के प्रवेश को रोकते हुए 24 अकबर रोड पर पार्टी मुख्यालय को पहले ही बंद कर दिया था।
Sonia Gandhi की ED पेशी से पहले ट्रैवल एडवाइजरी जारी
सोनिया गांधी से आज पूछताछ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। आज कांग्रेस के विरोध की निंदा करते हुए भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सवालों का सामना करना पड़ा, तो देश में कोई विरोध नहीं हुआ, गुजरात में भी नहीं, क्योंकि भाजपा एजेंसियों का सम्मान करती है, जबकि कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है।

2015 का है VIDEO
बता दें कि वीडियो दिसंबर 2015 का है। सोनिया गांधी ने उस समय जो कहा वह नेशनल हेराल्ड मामले से भी जुड़ा था। वायरल वीडियो में सोनिया गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने उनसे कहा कि मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं और किसी से नहीं डरती।”
यह भी पढ़ें:
- कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi को मिली अस्पताल से छुट्टी, 23 जून को ED ने किया है तलब
- Sonia Gandhi के नाक से आया खून, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है इलाज, कांग्रेस ने जारी किया हेल्थ अपडेट
- कांग्रेस चिंतन शिविर मे बोलीं Sonia Gandhi- गांधी के हत्यारों का महिमामंडन हो रहा है, यहां पढ़ें खबर से जुड़ी 5 मुख्य बातें