Sri Lanka Presidential Election: आपातकाल के बीच हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला, 44 साल बाद सासंद चुनेंगे राष्ट्रपति

Sri Lanka Presidential Election: रानिल विक्रमसिंघे अभी देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं और वह इस पद के शीर्ष तीन उम्मीदवारों में भी शामिल हैं। दो अन्य उम्मीदवार एसएलपीपी के सांसद दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और नेशनल पीपुल पावर (NPP) के नेता अनूरा कुमारा दिसानायके हैं।

0
172

Sri Lanka Presidential Election: भारी संकट के बीच श्रीलंका में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है। इस मुकाबले में उम्मीदवारों के रूप में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके मैदान में हैं। आपको बता दें, विपक्षी नेता सजीत प्रेमदासा ने राष्ट्रपति के रेस से अपना नाम वापस ले लिया है। यह मुकाबला त्रिकोणीय हो रहा है। दुल्लास अल्हाप्पेरुमा कट्टर सिंहली बौद्ध राष्ट्रवादी और सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (SLPP) पार्टी के सदस्य हैं वहीं, कुमारा दिसानायके वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (JVP) के प्रमुख सदस्य हैं।

FYFltg
Sri Lanka President Election

Sri Lanka Presidential Election: देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद

श्रीलंका के संसद की कार्यवाही भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरु हो चुकी है। बताया जा रहा है इसके नतीजे भी आज ही देर शाम तक आ सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव के रेस से अपना नाम वापस लेने के बाद SJB पार्टी के प्रमुख सदस्य प्रेमदासा ने इस बात की घोषणा की कि उनका समर्थन दुल्लासा अलहाप्पेरुमा के साथ है।

FX1265VUEAEFTQI?format=jpg&name=small
File Photo: Sajith Premadasa

इसके बाद अल्हाप्पेरुमा ने प्रेमदास का आभार व्यक्त किया और फिर दोनों एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि अगर अल्हाप्पेरुमा राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो प्रेमदासा को श्रीलंका का अगला प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है।

Sri-Lanka-Protests
Sri Lanka President Election

44 साल बाद पहली बार सांसद करेंगे नए राष्ट्रपति का चुनाव

श्रीलंका में इस बार राष्ट्रपति का चुनाव जनादेश के द्वारा नहीं बल्कि सांसदों द्वारा गुप्त मतदान के जरिए होगा। आपको बता दें, 1978 के बाद से पहली बार चुनाव सांसदों द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले 1993 में भी कार्यकाल के बीच में ही राष्ट्रपति पद खाली हुआ था, जब तत्कालीन राष्ट्रपति रणसिंघे प्रेमदासा की हत्या कर दी गयी थी। उस दौरान डी.बी विजेतुंगा को संसद ने सर्वसम्मति से प्रेमदासा का कार्यकाल पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

संबंधित खबरें:

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान, पेट पालने के लिए महिलाएं सेक्स वर्कर बनने को भी मजबूर

Sri Lanka Crisis: गोटाबाया के इस्तीफे के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बने विक्रमसिंघे, जल्द होगा नए राष्ट्रपति का ऐलान

Sri Lanka Crisis LIVE Updates: कोलंबो में शुक्रवार सुबह तक कर्फ्यू; श्रीलंका के लोगों को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे का इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here