Agnipath Scheme: सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर देश के कई भागों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अब अग्निपथ योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ’ का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। गोरतलब है कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ बिहार, यूपी ,हरियाणा समेत कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है और कई जगह पर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। इन मामलों में राज्यों सरकारों ने उपद्रवियों के खिलाफ मामले दर्ज किए।
Agnipath Scheme : अगले हफ्ते होगी याचिका पर सुनवाई
बता दें कि अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी। इस याचिका में याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उनकी तरफ से कहा गया कि कई छात्रों का भविष्य दांव पर है। वकील की तरफ से कहा गया कि 2017 से 70 हजार से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग दी गई और ट्रेनिंग के बाद छात्रों को आश्वासन दिया गया कि नियुक्ति पत्र दिया जाएगा लेकिन अब ये योजना लाई गई है।
बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ याचिकाकर्ताओं के वकील की बातों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए मान गया जहां बेंच की तरफ से कहा गया कि याचिका को अगले सप्ताह के लिए सूचीबद्ध करें, जिसके चलते अब इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होनी है।
संबंधित खबरें…