Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर जमकर बोला हमला, कहा- ”ये CM शिवसेना का नहीं

उद्धव ने कहा कि जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ। अगर पहले ही वो बात मान लेते और ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता।

0
425

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा ये CM शिवसेना का नहीं है, शिवसेना को बाजू में करके शिवसेना का CM बनाना संभव ही नहीं है। उद्धव ने कहा कि जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ। अगर पहले ही वो बात मान लेते और ऐसा करते तो महा विकास अघाड़ी का जन्म ही नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here