Udaipur Murder Case: हालही में उदयपुर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।इस घटना की चौरतफा निंदा की जा रही है।इसी बीच जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की है।
मौलाना इस समय मलेशिया में मौजूद हैं।उन्होंने वहीं से बयान जारी कर कहा है कि जमीयत उलेमा हिंद इस तरह की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इसके साथ ही सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
Udaipur Murder Case: हिंदुस्तान में शांति और अमन बनाए रखने की अपील की
उन्होंने कहा कि सरकार अगर समय रहते आरोपियों की बदजुबानी पर रोक लगा देते तो मुल्क में आज ऐसे हालात नहीं होते।मदनी ने ये भी कहा कि इस्लाम कभी भी ऐसे कामों की हरगिज इजाजत नहीं देता है। मेरी हिंदुस्तान के सभी मुसलमानों से अपील है कि जमीयत उलेमा हिंद उनका खुद का है। सब मेरी अपील मानते हुए हिंदुस्तान में शांति और अमन बनाए रखें। ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे कि देश का माहौल खराब हो।
संबंधित खबरें