Peru News: कोर्ट में जज के सामने चलने लगा अश्लील VIDEO , देख कर उड़े सबके होश

दरअसल, मामला पेरू देश का है जहां कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक शख्स का नेकेड हालत में डांस करते हुए वीडियो कैमरे पर दिखाई देने लगा। ये देख जज समेत सभी दंग रह गए।

0
279
Peru News
Peru News: कोर्ट में जज के सामने अचानक चला अश्लील वीडियो, देख कर उड़े सबके होश

Peru News: कोरोना महामारी के आने के बाद दुनिया ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन होकर काम करने लगी है। अब वर्चुअल मींटिग का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में सरकारी काम से लेकर निजी कंपनियां सभी अपना काम ऑनलाइन मींटिग के जरिए करने लगी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां कोर्ट की कार्यवाही वर्चुअली की जा रही थी। इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देख सभी के होश उड़ गए।

इस अजीबो-गरीब घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, मामला पेरू देश का है जहां कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक शख्स का नेकेड हालत में डांस करते हुए वीडियो कैमरे पर दिखाई देने लगा। ये देख जज समेत सभी दंग रह गए।

Peru News: कोर्ट में जज के सामने अचानक चला अश्लील वीडियो, देख कर उड़े सबके होश
Peru News

कोर्ट में ये सुनवाई पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप में चल रही थी। इसी बीच एक ब्राजीलियन मेल स्ट्रिपर का नेकेड वीडियो ऑनलाइन सुनवाई के दौरान चलने लगा। जिसे देखकर लोग चौंक गए और सुनवाई को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा।

Peru News: लाइव टेलीकास्ट हो रही थी कोर्ट की सुनवाई

गौरतलब है कि इस सुनवाई को देश के टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अभियोजन पक्ष के वकील सैमुअल ने डांस करने वाले खश्स की पहचान Ricardo Milos के रूप में की है।

Peru News: कोर्ट में जज के सामने अचानक चला अश्लील वीडियो, देख कर उड़े सबके होश
Peru News

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही Ricardo Milos का सुनवाई के दौरान डांस का वीडियो सामने आता है, वैसे ही लोग पूछने लगते है कि ये कौन है। एक शख्स ने ये पूछा कि ये वीडियो किसके ईमेल आईडी से लॉगिन किया गया है। बाद में पता चला की उस व्यक्ति ने पेड्रो कैस्टिलो के ही रक्षा टीम के सदस्य Benji Espinosa के यूजर अकाउंट से लॉगिन किया था। वहीं, इस पर Benji Espinosa का कहना है कि उनका इस घटना से कोई लेना- देना नहीं है। उनका कंप्यूटर हैक हो गया था।

Peru News: कोर्ट में जज के सामने अचानक चला अश्लील वीडियो, देख कर उड़े सबके होश
Peru News: video viral

आपको बताते चले कि राष्ट्रपति कैस्टिलो वर्तमान में अपनी सरकार में कथित भ्रष्टाचार, सामाजिक विरोध के कारण जांच का सामना कर रहे हैं। पेरू के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने रविवार को घोषणा की थी कि वह पेडलिंग, मिलीभगत और आपराधिक संगठन सहित कथित अपराधों की जांच में राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को शामिल कर रहा है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here