भाजपा में कई ऐसे नेता हैं जो अपने विवादास्पद बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने जीडीपी के आंकड़ो पर विवादित बयान देकर अपनी ही सरकार को घेरने का काम किया था। और अब योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वोटरों को लुभाने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए गरीबों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बाटी चोखा कच्चा वोट, दारू मुर्गा पक्का वोट, माना जाता है। उन्होंने इस कथनी का भाव भी समझाया। उन्होंने कहा कि सारे गरीब दारू पीते हो, मुर्गा खाकर वोट देते हो और उसके बाद ये दिल्ली, लखनऊ जाने वाले नेता 5 साल तुम्हें मुर्गा बनाके घुमाते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस तरह से वोट पाने वाली पार्टी सत्ता में आने के बाद कभी भी गरीबों के विकास पर ध्यान नहीं देती।

राजभर ने बलरामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग दारू पीते हैं वो दारू पीने के बाद इतना मदहोश हो जाते हैं कि उन्हें खुद ही नहीं पता होता कि वो किसको वोट दे रहे हैं। वो अपने आप को राष्ट्रपति से ज्यादा ताकतवर समझने लगते हैं। इससे पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान राजभर ने वोटरों से अपील की थी कि जो लोग वोट पाने के लिए शराब बांट रहे हैं, उनसे पेटी लेकर रख लो और बाद में कह देना कि शराब से नशा ही नहीं हुआ।

ऐसे बयान पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कल्याण मंत्री राजभर ने पहले नहीं दिया। इससे पहले भी वो कई विवादस्पद बयान दे चुके हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा था कि जो माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा, उन्हें जेल में ठूस दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here