Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर अजब- गजब वीडियो आते रहते हैं। कभी किसी इंसान की कलाकारी देखने को मिलती है तो कभी किसी जानवर की हैरान करने वाली वीडियो हमारे सामने आती है। सोशल मीडिया पर लोग बड़े शौक से इन वीडियो को शेयर करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे।
ट्विटर पर एक यूजर ने डॉगी का ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें डॉगी क्रिकेट खेल रहा है। वीडियो में डॉगी ने ऐसी कमाल की बल्लेबाज़ी की कि लोग देखते ही रह गए। गेंद आते ही डॉगी ने ऐसा शानदार शॉट मारा की देखने वाले चौंक गए। बता दें कि वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं।
Viral Video: ये डॉगी करता है कमाल की बल्लेबाजी
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक डॉगी अपने मालिक के साथ क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है। डॉगी नें मुंह से पीले रंग का बैट पकड़ रखा है जबकि मालिक एक पेशेवर गेंदबाज की तरह गेंदबाजी करता है। गेंद को आता देख डॉगी ने भी इतने शानदार अनुभवी अंदाज़ में शॉट खेला की देखने वाले हैरान रह गए। डॉगी की शानदार बल्लेबाजी को देख यूजर्स इसकी तुलना बड़े-बड़े क्रिकेटर से कर रहे हैं।
Viral Video: डॉगी ने जीता यूजर्स का दिल
डॉगी के मालिक ने अपने ट्विटर अकांउट से डॉगी के क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करने के कुछ समय बाद ही यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। लोग वीडियो में दिश रहे डॉगी की कमाल की बल्लेबाजी की वाहवाही करते नहीं थक रहे। डॉगी के वीडियो को 3 लाख यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो पर लगभग 27 हजार लाइक्स और 5,500 के करीब कमेंट आ चुके हैं।
संबंधित खबरें:
क्या सच में मौजूद हैं Aliens? 50 सालों में पहली बार हाउस इंटेलिजेंस उपसमिति के समक्ष हुई सुनवाई