UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बिजली विभाग ने अपने कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। पूरा मामला प्रयागराज के सुलेम सराय का है। जहां अधिशासी अभियंता इंजीनियर राज मंगल सिंह के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान बार बालाओं के साथ बिजली विभाग के जेई ने जमकर ठुमके लगाए। अश्लील डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया। पूरे
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जेई खिलाफ कड़े कदम उठाए गए।

UP News: विभाग की छवि हो रही धूमिल
इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रयागराज के अधीक्षक अभियंता आरके. सिंह ने कानपुर रोड चौफटका उप केंद्र पर तैनात, बार बालाओं के साथ डांस करने वाले जेई आरपीत. रजक को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया।

जेई के सस्पेंशन लेटर में लिखा गया है कि प्रयागराज में आयोजित विदाई समारोह के उपरांत अज्ञात महिलाओं के साथ विभाग के अवर अभियंता द्वारा किए गए हमारे अमर्यादित नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो की जांच में पाया गया कि अवर अभियंता रजक अज्ञात महिला के साथ अमर्यादित नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके कारण बिजली विभाग की छवि अत्यधिक धूमिल हो रही है।कर्मचारियों के आचरण नियमावली 1956 के विपरीत भी है, अतः इन मामलों में दोषी पाए जाने के कारण आरपी. रजक को निलंबित किया जाता है।
संबंधित खबरें
- UP News: श्रावस्ती में कलयुगी बाप ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
- UP News: Cyber Crime की रोकथाम के बताए गुर, Azamgarh सभी थाने Cyber Helpdesk से लैस