Bulldozer in Shaheen Bagh: जहांगीरपुरी के बाद आज दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने की तैयारी पूरी हो गई है। दक्षिणी दिल्ली एमसीडी ने अगले पांच दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि पहले फोर्स की कमी के चलते MCD ने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब दिल्ली पुलिस पर्याप्त सुरक्षाबल मुहैया करवा रही है। बता दें कि पुलिस फोर्स की कमी के चलते 8 मई तक इस अभियान पर रोक लगा दी गई थी।
Bulldozer in Shaheen Bagh: कहां कब चलेगा बुलडोजर ?
9 मई: शाहीन बाग जी ब्लाक से जसोला नहर और कालिंद कुंज पार्क
10 मई: एनएफसी बोधि धर्म मंदिर नजदीक गुरुद्वारा रोड
11 मई: मेहरचंद मार्केट, लोधी कालोनी, साईं मंदिर और जेएलएन मेट्रो स्टेशन
12 मई: इस्कान मंदिर, धीरसेन मार्क, कालका देवी मार्ग
13 मई : खड्डा कालोनी नियर कालिंदी कुंज
4 मई को तुगलकाबाद में चलाया गया था अतिक्रमण हटाओ अभियान
बता दें कि साउथ MCD द्वारा दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए एक पूरा रोस्टर तैयार किया गया था। 4 मई से 13 मई तक के इस रोस्टर में हर दिन का आकड़ा लोकेशन के साथ दिया गया था। लेकिन रोस्टर के हिसाब से केवल पहले ही दिन 4 मई को कार्रवाई हो पाई थी। 4 मई को तुगलकाबाद के एमबी रोड के आसपास करणी शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन लोगों द्वारा तब काफी ज्यादा विरोध किया गया था।
यह अभियान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के उस पत्र के बाद चलाया जा रहा है था जिसमें उन्होंने दक्षिण और पूर्व नगर निगम को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए कब्जे को हटाने की मांग की थी।
संबंधित खबरें: