IPL 2022 का 41वां मैच Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।
दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए हैं। मिशेल मार्श और चेतन सकरिया को इस मैच में मौका मिला है। खलील और सरफराज प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। जबकि कोलकाका नाइट राइडर्स की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। फिंच, हर्षित राणा और इंद्रजीत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। दोनों ही टीमों के लिए अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली 7 में से तीन मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैचों में तीन जीत के साथ आठवें पायदान पर है।
दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां तक पहुंची है। इस सीजन दिल्ली और कोलकाता की टीम दूसरी बार आमने-सामने होगी। पिछली बार डीसी ने केकेआर को 44 रनों से धूल चटाई थी। बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो कोलकाता 16-13 से दिल्ली से आगे चल रही है।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, बाबा इंद्रजीत, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमेन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर, चेतन सकारिया।
संबंधित खबरें: