Lock Upp: Munawar ने बताया कि उनकी मां ने किया था सुसाइड, सच जानकर सभी फैंस और कंटेस्टेंट्स भी हो गए इमोशनल

0
214
Lock Upp
Lock Upp

Lock Upp: Kangana Ranaut का ये शो अपने हर एपिसोड में धमाकेदार खुलासे लेकर आता है। कई खुलासों के बाद तो फैंस के होश उड़ जाते हैं। ऐसा ही एक खुलासा शो के कंटेस्टेंट Munawar Faruqui ने किया है। शो में इविक्शन से बचने के लिए सभी को अपनी जिंदगी के कुछ न कुछ राज खोलने होते हैं। इसी दौरान मुनव्वर ने अपनी मां की मौत से सच से पर्दा उठाया जिसे सुनकर उनके सभी फैंस काफी भावुक भी हो गए। दरअसल, उनकी मां ने साल 2007 में सुसाइड किया था।

Lock Upp

Lock Upp: एसिड पीकर किया था सुसाइड

मुनव्वर ने शो के दौरान बताया कि “जनवरी 2007 की बात है जब मेरी दादी ने मुझे सुबह 7 बजे उठाया और कहा कि मेरी मां को कुछ हो गया है और वो हॉस्पिटल में हैं। मैं 10 मिनट में भागते हुए हॉस्पिटल पहुंचा। जब मेरी मां को इमरजेंसी वॉर्ड से बाहर लाए तब वो चीख रही थीं। वहां इलाज के दौरान उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा था तो इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। जब डॉक्टर्स लगातार पूछ रहे थे तो मुझे कुछ नहीं पता था तब मेरी दादी ने मुझे अलग ले जा कर बताया कि मेरी मां ने एसिड पी लिया था।

Lock Upp: जब मैंने पूछा कि हमने डॉक्टर्स को ये क्यों नहीं बताया तो उन्होंने कहा, ‘हम सब प्रॉब्लम में आ जाएंगे।’ तब मैंने ये बात मेरी मौसेरी बहन को बताया जो वहां पर नर्स थीं। इसका पता चलते ही सब हैरान हो गए जल्दी-जल्दी सब किया गया। मैं इंतजार कर रहा था तभी अचानक डॉक्टर्स ने मेरा और अम्मी का हाथ छुड़ाया तब मैं समझ गया कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं।”

Screenshot 2022 04 19 114112

Lock Upp: पोस्टमार्टम के बाद भी हैरान हुए मुनव्वर

मुनव्वर ने बताया कि मां के मरने के बाद जब उनका पोस्टमॉर्टम किया गया तब डॉक्टरों ने बताया कि मेरी मां ने पिछले 5-6 दिन से कुछ नहीं खाया था। साथ ही उन्होंने कहा कि शादी के बाद के 22 साल तक मैंने अपनी मां को या तो मार खाते देखा है या फिर घर में सिर्फ झगड़े देखे हैं। पापड़ बना कर मां ही घर चलाती थी। सभी लोग अपनी जिंदगी जीते थे कभी किसी ने उनकी इज्जत नहीं की। साथ ही जब मेरी बहन ने अपनी मर्जी से शादी कर ली तो उसका भी इल्जाम मेरी मां पर आ गया।

Screenshot 2022 04 19 114030

Lock Upp: मुनव्वर हुए इमोशनल

मुनव्वर बोलते हुए इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा, “मेरी मां के ऊपर 3500 रुपये कर्ज था, जिसके लिए कर्जदार रोज दरवाजे पर आकर चिल्लाता था। मेरी मां के इस फैसले के पीछे एक कारण नहीं था बल्कि बहुत सी वजह थी। आज मेरे इतने पैसे कमाने का क्या फायदा है जब मैं उस वक्त कुछ नही कर पाया।” उन्होंने बताया कि बचपन की वजह से आज भी वो झगड़ा करने और झगड़ा देखने से बचते हैं।

संबंधित खबरें:

Lock Upp: Kangana Ranaut के जेल में कैद हुए Prince Narula, कैदियों को देंगे जमकर टक्कर

Lock Up: कंगना रनौत के शो में जेलर बन कर आ रही हैं Shehnaaz Gill! फैंस हुए बेताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here