Pakistan और Australia के बीच एकमात्र टी20 मुकाबले में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर मुकाबले को अपने नाम किया और साथ में सीरीज को भी अपने नाम किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरोन फिंच ने 55 रनों की पारी खेली।
Australia ने सीरीज पर किया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर अच्छी लय में दिखे। उन्होंने 46 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए। बाबर आजम की इस पारी से टीम 160 के पार पहुंच पाई। बाबर के अलावा दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पा रहे थे और लगातार दूसरी छोर से विकेट गिरते जा रहे थे।
बाबर आजम और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। रिजवान 23 रन बनाकर चलते बने। रिजवान के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज संभलकर नहीं खेल सका। इन दोनों के अलावा खुशदिल ने 24, उस्मान कादिर ने 18, इफ्ताकार अहमद ने 13 और हसन अली ने 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए नाथन एलिस ने 4, ग्रीन ने 2 और जंपा ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक ही रही। ट्रेविस हेड 26 रन बनाकर 40 के स्कोर पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेेलिया के कप्तान एरोन फिंच के बल्ले से 13 मैचों के बाद अर्धशतक आया। एरोन फिंच ने 55 रनों की पारी खेली। वहीं जोश इंगलिस ने 24, मार्कस स्टोइनिस ने 23 रन बनाए।
शाहिन अफरीदी ने पारी के 19वें ओवर में दो फिंच और एबॉट के विकेट झटककर मैच को करीब ले जाने की कोशिश की। लेकिन बेन मैकडेर्मोट ने 19 गेंदों में 22 रन बनाकर विजयी चौका लगाया। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथे टी20 में जीत दर्ज की।
संबंधित खबरें:
Australia के Travis Head ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया सबसे तेज शतक, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने