IPL 2022: Kolkata Knight Riders का सामना Royal Challengers Bangalore से, ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
223
kkr vs rcb

IPL 2022 के छठा मुकाबला Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bangalore के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेटों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की।

IPL 2022 में पहला मुकाबला जीतने उतेरगी आरसीबी

IPL 2022

इस मुकाबले को जीतकर बैंगलोर की टीम पटरी पर लौटना चाहेंगी। वहीं कोलकाता की टीम अपनी जीत के लय को बनाए रखने के लिए पूरी प्रयास करेंगे। बैंगलोर की टीम को गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार करना होगा। बैंगलोर के गेंदबाज ने पिछले मैच में 22 अतिरिक्त रन दिए थे। बैंगलोर को अगर यह मैच जीतना है तो अतिरिक्त पर लगाम लगाना होगा।

20220326 230344 e1648316167610

केकेआर ने पहले मैच में सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और वे उसे दोहराना चाहेंगे। केकेआर के लिये सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू अजिंक्य रहाणे की फॉर्म में वापसी थी हालांकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पहले मैच में केवल 16 रन ही बना पाए, लेकिन वह किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।

दोनों टीमों की संभावित इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 

शिवम मावी, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अभिजीत तोमर, आरोन फिंच, सैम बिलिंग्स, अनुकूल रॉय, चामिकी करुणारत्ने, अशोक शर्मा, रासिक सलाम, टिम साउदी, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन.

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की पूरी टीम

विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डू प्लेसिस, आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, फिन एलन, सुयाष प्रभुदेसाई, चामा वी मिलिंद, अनीशवर गौतम, नवनीत सिसौदिया, डेविड विले, सिद्दार्थ कौल और लुविंथ सिसौदिया।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here