10 मार्च को Uttar Pradesh में एक बार फिर Yogi Adityanath के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार आने के कारण पुलिस एनकाउंटर और घर पर बुलडोजर चलने के डर से अब तक 50 अपराधियों ने खुद सरेंडर कर दिया है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने बुलडोज़र के एक्शन का मुद्दा जोरों-शोरों से उठाया था। कई रैलियों में बुलडोज़र भी खड़े हुए दिखाई दिए थे और सीएम योगी को बुलडोज़र बाबा का नाम मिला था।

अपराधियों में CM Yogi Adityanath का खौफ
बीते दिनों कई खतरनाक अपराधी खुद पुलिस स्टेशनों में चले आए और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। अपराधियों द्वारा खुद को सरेंडर करने की शुरुआत फरार अपराधी गौतम सिंह से हुई थी। जिस पर अपहरण और जबरन वसूली के आरोप थे। उसने 15 मार्च को गोंडा जिले के छपिया पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया था। वहीं इसके बाद तीन दिन के अंदर सहारनपुर के चिलकाना थाने में 23 अपराधियों ने सरेंडर कर अपराध छोड़ दिया था।

यूपी के देवबंद की बात करें तो यहां भी चार शराब तस्करों ने पुलिस के सामने एक शपथ पत्र के साथ आत्मसमर्पण किया। जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब वे फिर से कभी भी अपराध नहीं करेंगे। वहीं Deoband के पड़ोसी जिले Shamli में तो आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या में बाढ़ आ गई।

शामली में गोहत्या के 18 आरोपियों ने थानाभवन और गढ़ीपुख्ता पुलिस स्टेशनों में सरेंडर किया। फिरोजाबाद में भी वॉन्टेड अपराधी हिमांशु उर्फ हनी ने सिरसागंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करते हुए उसे गोली नहीं मारने की विनती की थी।
मुठभेड़ों में दो अपराधियों को गोली मारी गई: प्रशांत कुमार
यूपी की कानून और व्यवस्था के एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है कि 50 अपराधियों ने न केवल आत्मसमर्पण किया है, बल्कि अपराध छोड़ने का संकल्प भी लिया है। 10 मार्च से मुठभेड़ों में दो अपराधियों को गोली मारी गई है और 10 अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:
- Yogi Oath Ceremony: Yogi Adityanath ने शपथ ले रचा इतिहास, नाम संग जुड़ गए 4 रिकॉर्ड
- Yogi Cabinet Meeting: CM Yogi Adityanath की पहली कैबिनेट बैठक आज ; अधिकारियों को करेंगे संबोधित
- APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश में Yogi 2.O की शुरुआत, Yogi Adityanath ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पढ़ें 25 मार्च की सभी