सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि आज यानी महाशिवरात्रि के दिन आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। प्रभास (Adipurush Release Date) ने इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘आदिपुरुष वर्ल्डवाइड रिलीज 12 जनवरी 2023’ फैंस रिलीज डेट सुनकर काफी खुश हो गए है। फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।
Prabhas के साथ कृति सेनन आएंगी नजर
फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में अभिनेत्री कृति सेनन है। वहीं फिल्म के पोस्टर को एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ’12 जनवरी 2023 को 3डी में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी आदिपुरुष’! इस फिल्म को डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने डायरेक्ट किया है। प्रभास के साथ-साथ इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सनी सिंह (Sunny Singh) नजर आएंगे।
फिल्म में सैफ और प्रभास की भूमिका के बारे में बताते हुए निर्देशक ओम राउत ने बताया कि, सैफ और प्रभास इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की हैं। दोनों ने अपने शरीर पर विशेष ध्यान दिया हैं। एक कलाकार के दृष्टिकोण से प्रभास में बहुत सारे शारीरिक परिवर्तन हुए हैं। कृति सैनन के बारे में बात करते हुए, फिल्म निर्माता ने कहा कि, कृति के साथ काम करना एक शानदार अनुभव है।
दिलचस्प बात यह है कि ‘आदिपुरुष’ अक्षय कुमार अभिनीत पारिवारिक ड्रामा ‘रक्षा बंधन’ के साथ रिलीज होने वाली थी पर कोरोना के कहर को देखते हुए फिल्म के रिलीज डेट को टाला गया। दोनों फिल्में 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने वाली थी। आदिपुरुष हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित एक भारतीय ऐतिहासिक फिल्म है।