Punjab Election 2022: कैप्टन Amarinder Singh ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-चन्नी और Navjot Singh Sidhu बेकार हैं

0
379
Amarinder Singh
Amarinder Singh

Punjab Election 2022: पटियाला में विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि चरणजीत चन्नी क्या है? क्या वह जादूगर है कि 3 महीने में वह पंजाब में चमत्कार कर सकता है? कैप्टन ने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों चन्नी और नवजोत एस सिद्धू बेकार हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं। कोई सिद्धु प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है। कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है।

Punjab Election 2022: कैप्टन बोले- BJP गठबंधन को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, यह एक अच्छा संकेत है। पटियाला और आसपास की सीटों पर हमें बहुत अच्छी जीत देखने को मिलेगी। बीजेपी-पीएलसी और ढिंढसा की पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो हमें और क्या चाहिए।

AMR
Punjab Election 2022: Amarinder Singh

‘हमारी पार्टी अच्छा काम कर रही है’

अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि हमने दो महीने में पार्टी बनाई और हमारी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है। हमें अच्छी रिपोर्ट्स मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरी प्रतिष्ठा का क्यों होगा। चुनाव ही होते हैं। लोगों को फैसला करना है।

कई पार्टियां मैदान में हैं और मतगणना के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद और फिर कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाई और भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here