IPL 2022 के मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। ऑक्शन शुरू होने से पहले Punjab Kings को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। टीम की मालकिन प्रीति जिंटा इस बार नीलामी में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह हाल में ही मां बनी हैं और इसलिए वह अपने बच्चों की वजह से इस बार नीलामी के लिए भारत नहीं आ पाएंगी। इससे पहले वसीम जाफर ने टीम का साथ छोड़ दिया। वसीम जाफर टीम के बल्लेबाजी कोच थे।
Punjab Kings की सह-मलकिन ने ट्वीट करके दी जानकारी
पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं आईपीएल नीलामी में इस साल शामिल नहीं हो पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भारत नहीं आ सकती। पिछले कुछ दिन मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं। मैं अपने फैंस तक यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना था कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी सुझाव या हमारी नई टीम के लिए कोई सिफारिश है। मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किसे देखना चाहते है।
10 फरवरी को रात में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह 2019 से टीम के साथ जुड़े हुए था। पंजाब ने इस बार पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अर्शदीप को 4 करोड़ में रिटेन किया है। नीलामी के दौरान टीम के पास 72 करोड़ रुपये का पर्स होगा। इस बार आईपीएल में 10 टीमें भाग लेगी। 43 साल के जाफर ने रनबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म के गाने ‘अच्छा चलता , दुआओं में याद रखना’ की तस्वीर पोस्ट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी।
संबंधित खबरें:
Sunrisers Hyderabad ने मेगा ऑक्शन से पहले लॉन्च की नई जर्सी, 12 और 13 फरवरी को होगा ऑक्शन
Gujrat Titans होगा अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम, हार्दिक पांड्या को सौंपी गई टीम की कप्तानी