Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की। पार्टी की सूची में लखनऊ, रायबरेली, बांदा, सुल्तानपुर और उन्नाव के उम्मीदवारों का एलान किया गया है। उन्नाव के बांगरमऊ से मुन्ना अल्वी को टिकट दिया गया है। लखनई के बक्शी का तालाब से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ कैंट से राजू गांधी, रायबरेली के बछरावां से श्याम सुंदर भारती, ,सुल्तानपुर के इसौली से ताहिर खान, बादां के बबेरू से विशम्भर यादव को टिकट मिला है।
Samajwadi Party ने जारी की अपने प्रत्याशियों की सूची
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने पहले ही महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की बात कही थी। 10 लोगों की लिस्ट में एक टिकट महिला उम्मीदवार को दिया गया है लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा व छात्र सभा की नेता पूजा शुक्ला को लखनऊ उत्तरी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
पूजा शुक्ला लंबे समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से भी छात्रों की आवाज उठाया करती हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी ने अक्सर टीवी डिबेट में पार्टी का पक्ष रखने वाले अनुराग भदौरिया को लखनऊ पूर्व से टिकट दिया है।
UP Election 2022 Date: 7 चरणों में होंगे चुनाव
पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और इसके तहत शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत,हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ में मतदान होगा।
दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा इसके तहत सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में वोट डाले जाएंगे।
तीसरा चरण का मतदान 20 फरवरी को है। इस दिन कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी और ललितपुर में मतदान होगा।
चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है। चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा में वोट डाले जाएंगे।
पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को है और इस दिन श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में वोटिंग होगी।
छठे चरण का मतदान 3 मार्च को है। छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में मतदान होगा।
सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। इस दिन आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में वोटिंग होगी।
संबंधित खबरें…