AAP: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है। पार्टी ने बद्रीनाथ सीट से भगवती प्रसाद महोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग सीट से किशोरी नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से पुष्पा रावत, प्रतापनगर सीट से सागर भंडारी, चकराता (ST) विधानसभा सीट से दर्शन डोभाल, हरिद्वार सीट से संजय सैनी, रुड़की विधानसभा सीट से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से पार्टी ने चंद्रप्रकाश पुन्हेड़ा को उम्मीदवार बनाया है और गगोलीहाट (SC) से बबिता चंद को मौका दिया है।
इससे पहले AAP ने तीसरी लिस्ट 14 जनवरी को जारी की थी। सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। लिस्ट के मुताबिक खटीमा विधानसभा से एस एस कलेर चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 7 जनवरी को जारी की थी।
AAP की तीसरी लिस्ट में इन्हें मिला मौका:
तीसरी लिस्ट की बात करें तो , पुरोला से प्रकाश कुमार, देवप्रयाग सीट से उत्तम भंडारी, सहसपुर विधानसभा सीट से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वहीं झबरेड़ा सीट से राजू विराटिया, डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआं विधानसभा सीट से चंद्रशेखर पांडे, नानकमत्ता से आनंद सिंह राणा और खटीमा से एस एस कलेर उम्मीदवार होंगे।
AAP की दूसरी लिस्ट के 18 उम्मीदवार:
- गुड्डू लाल – थराली (एससी)
- सुमंत तिवारी – केदारनाथ
- आमेंद्र बिष्ट – धनौल्टी
- नवीन पीरशाली – रायपुर
- रवींद्र आनंद-देहरादून छावनी
- त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी
- राजू मौर्य – डोईवाला
- ममता सिंह – ज्वालापुर (एससी)
- मनोरमा त्यागी – खानपुर
- गजेंद्र चौहान – श्रीनगर
- अरविंद वर्मा – कोटद्वार
- नारायण सुरदी – धारचूला
- प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाटी
- तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर
- सागर पांडेय – भीमताल
- डॉ भुवन आर्य – नैनीताल (एससी)
- जरनैल सिंह काली – गदरपुर
- कुलवंत सिंह -किच्छा
पहली लिस्ट के मुताबिक कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं घनसाली से विजय शाह, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर रोड से डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉ. राजे नेगी, बीएमसईएल रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलौर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेंश शर्मा पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़िया, चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी चुनाव लड़ेंगे।
मालूम हो कि इस बार उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में है। मुख्य पार्टियों में AAP ने ही सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराखंड दौरे पर घोषणा की थी कि पूर्व कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे।
संबंधित खबरें…