BARC Recruitment 2022: Bhabha Atomic Research Center (BARC) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। BARC Recruitment के तहत कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
BARC में Post Graduate Resident Medical Officer पद के लिए Walk-In-Interview का Notification जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन वाले उम्मीदवार BARC की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए Walk-In-Interview 20 जनवरी,2022 से शुरू की जाएगी।
BARC Recruitment 2022 Eligibility Criteria
Educational Qualification
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई पद के लिए जरूरी योग्यता होनी चाहिए।
Age Limit
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु आधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
BARC Recruitment 2022 Pay Scale
Walk-in-Interview के बाद चयनित उम्मीदवारों को 86,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
BARC Recruitment 2022 Vacancy Details
BARC द्वारा जारी किए गए इस भर्ती अधिसूचना के द्वारा कुल 10 रिक्त पदों पर Walk-In-Interview के आधार पर भर्तियां की जाएंगी।
BARC Recruitment से जुडी कुछ बातें
उम्मीदवार इस लिंक barc.gov.in पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही barc.gov.in/careers/vacancy1.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
यह भी पढें:
RBI 2022: रिजर्व बैंक में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
RBI SO Cadre 2022 के लिए निकाली गई भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria..