
APN News Live Update: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के इस्तीफे को लेकर संसद में गतिरोध कायम है। कांग्रेस सहित कई दल मंत्री का इस्तीफा मांग रहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा में लखीमपुर खीरी कांड का मुद्दा उठाया और Ajay Mishra Teni के इस्तीफे की मांग रखी। हंगामे के बाद लखीमपुर कांड पर संसद स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता Mallikarjun Kharge ने कहा कि हम चाहते थे कि Ajay Mishra Teni को लेकर सदन में नियम 267 के तहत चर्चा हो लेकिन राज्यसभा के सभापति ने हमारी अपील सुने बिना सदन को स्थगित कर दिया। नियम 267 के तहत कुछ सुनने के बाद फैसला लिया जाता है कि सदन में बहस हो सकती या नहीं।
Central Cabinet ने लगाई बेटियों की शादी की उम्र 18 से 21 करने की सिफारिश पर मुहर

Central Cabinet ने देश में अब बेटियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। बुधवार को Cabinet Meeting में इस प्रस्ताव को पास किया गया। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले के अपने संबोधन में लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की बात की थी, उन्होंने कहा था कि, बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी है कि उनकी शादी उचित समय पर की जाए। पढ़ें विस्तार से…
UP Election 2022: ‘चाचा-भतीजे’ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, Akhilesh Yadav बोले- गठबंधन हुआ तय

UP Election 2022: Akhilesh Yadav उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( UP Election 2022 ) से पहले बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहे हैं। अब Akhilesh Yadav ने अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ पुरानी कड़वाहटों को भुलाते हुए गठबंधन करने का फैसला कर लिया है। आज लखनऊ में दोनों के बीच 45 मिनट की बैठक के बाद, अखिलेश यादव ने अपनी और शिवपाल यादव की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि वे UP Election 2022 के लिए गठबंधन के लिए सहमत हुए हैं। पढ़ें विस्तार से…
‘स्किन टू स्किन टच’ के बिना यौन शोषण रेप नहीं, फैसला देने वाली Bombay High Court की जज जस्टिस Pushpa V Ganediwala नहीं बन सकेंगी स्थायी जज

Pushpa V Ganediwala: स्किन टू स्किन टच के बिना किया गया यौन शोषण रेप नहीं मानते हुए फैसला देने वाली बॉम्बे हाई कोर्ट की अस्थायी जज जस्टिस Pushpa V Ganediwala अब स्थायी जज नहीं बन सकेंगी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस बाबत आज फैसला लिया। हालांकि पिछली बार सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस गनेडीवाला का प्रोबेशन पीरियड एक साल और बढ़ा दिया था। कॉलेजियम के फैसले के बाद अब न तो उनका प्रोबेशन पीरियड बढ़ाया जाएगा और ना ही उनको परमानेंट जज बनाया जाएगा। पढ़ें विस्तार से…
UP Election 2022: अगले 10 दिनों में 4 बार यूपी जाएंगे PM Modi, शनिवार को करेंगे Ganga Expressway का शिलान्यास

UP Election 2022:जैसे-जैसे Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है। सभी दलों की तरफ से अपनी पूरी ताकत लगा दी गयी है। भारतीय जनता पार्टी भी इस चुनाव को जीतना चाहती है। कई सर्वे में बहुत अच्छी हालत होने की बात, सामने नहीं आने के कारण प्रधानमंत्री Narendra Modi ने स्वयं कमान संभाल ली है। पीएम मोदी पिछले 8 सप्ताह में 6 बार पूर्वांचल का दौरा कर चुके हैं। वहीं आने वाले 10 दिनों में वो 4 बार उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी Ganga Expressway वे का शिलान्यास भी करने वाले हैं। पढ़ें विस्तार से…
Gujarat के Panchmahal में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दो मजदूरों की मौत, कई घायल

Gujarat के Panchmahal के रंजीतनगर स्थित गुजरात फ्लोरो केमिकल्स लिमिटेड में एक विस्फोट के बाद आग लग गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गयी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि कारखाने में बचाव और अग्निशमन अभियान चलाया गया, आग पर अब काबू पा लिया गया है। पढ़ें विस्तार से…
Rahul Gandhi ने देहरादून में CDS जनरल Bipin Rawat को किया याद, गांधी परिवार की शहादत का भी किया जिक्र

Rahul Gandhi ने गुरुवार को देहरादून के परेड ग्राउंड पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उत्तरखंड पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat को अपनी श्रद्धांजलि दी। पढ़ें विस्तार से…
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी को अवमानना नोटिस
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशांत त्रिवेदी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ प्र को अवमानना नोटिस जारी किया है और पूछा है कि कोर्ट आदेश का पालन न करने के लिए उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई क्यों न की जाए।
Helicopter Crash: पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ ग्रुप कैप्टन Varun Singh का शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

Helicopter Crash: तमिलनाडू के कुन्नूर में आठ दिसंबर को CDS Bipin Rawat के helicopter Crash में घायल भोपाल निवासी ग्रुप कैप्टन Varun Singh का बुधवार को निधन हो गया था। वरुण का पार्थिव देह आज गुरुवार को भोपाल पहुंच रहा है। वरुण का अंतिम संस्कार 17 दिसंबर को भोपाल के मिलेट्री एरिया स्थित विश्राम घाट पर किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
आरोपी Indrani Mukerjea ने जेल से CBI को लिखा पत्र, कहा- शीना बोरा ज़िंदा है

Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने जेल से CBI को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि शीना बोरा ज़िंदा है और उसे एक सह क़ैदी ने कश्मीर में देखा है। पत्र में यह भी लिखा है कि CBI शीना बोरा को कश्मीर में जा कर ढूँढे़। इंद्राणी की वकील इस मामले में कोर्ट के सामने जल्द ही एप्लिकेशन फ़ाइल करने वाली हैं। पढ़ें पूरी खबर
Omicron के खतरे के बीच देश में बढ़ने लगे Corona के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 7,974 नए केस

Corona Update: देश में Omicron के खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 11 राज्यों में 73 संक्रमित पाए गए हैं। इधर संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 7,974 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 343 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 7,948 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। भारत में अबतक 4,76,478 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
CDS कमेटी के चैयरमेन बने आर्मी चीफ जनरल M.M. Narwane, हो सकते हैं अगले CDS
आर्मी चीफ (Army Chief) जनरल एम एम नरवणे (M.M. Narwane) को CDS कमेटी का चैयरमेन बनाया गया है। इसके साथ ही यह अटकलें लगायी जा रही है कि नरवणे ही देश के अगले सीडीएस हो सकते हैं। बताते चलें कि नरवणे का कार्यकाल अब 5 महीने के लिए ही बचा है। ऐसे में उन्हें सरकार की तरफ से नयी जिम्मेदारी दी जा सकती है। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख गतिरोध को भी आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने ही संभाला है ऐसे में उन्हें इस बड़ी जिम्मेदारी को सौंपा जा सकता है।
Bangladesh के Vijay Diwas पर भारत में खुशी

भारत के सहयोग से आज से 50 साल पहले दुनिया के नक्शे पर एक देश अंकित हुआ था Bangladesh। कभी पूर्वी पाकिस्तान के नाम से पहचाने जाने वाले Bangladesh ने एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में 50 साल पूरे कर लिये। पढ़ें पूरी खबर
आज बांग्लादेश Vijay Diwas,समारोह में भारत के राष्ट्रपति Ramnath Kovind ले रहे हैं हिस्सा
16 December को Vijay Diwas के रूप में मनाया जाता है। 16 दिसम्बर 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) हुआ था। 16 दिसम्बर वहीं दिन है जब भारतीय सेना (Indian Army) ने न सिर्फ Pakistan को घुटनों के बल ला दिया था, बल्कि दुनिया के नक्शे पर एक नए देश का नक्शा गढ़ने में अपनी भुमिका भी निभाई थी। उस देश को आज Bangladesh के नाम से जानते हैं। Bangladesh पहले Pakistan का हिस्सा था, जिसे पूर्वी पाकिस्तान कहते थे। इस युद्ध में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। Pakistan के हजारों सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर
Supreme Court ने कोविड मौतों के मुआवजे के मामले में Yogi Government को लगाई फटकार

Supreme Court ने बुधवार को कोविड से हुई मौतों के लिए मुआवजा को लेकर यूपी की Yogi Government को कड़ी फटकार लगाई है। कोरोना के भयावह दौर में इस महामारी से मारे गये मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि को लेने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर कोर्ट ने यूपी सरकार को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यूपी सरकार इसके लिए सभी जिलों के स्थानीय अखबारों में विज्ञापन दे। कोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में यूपी सरकार द्वारा कोविड-19 हुई मौतों के लिए बनाये गये एक पोर्टल के बारे उदासीनता दिखाने के लिए भी फटकार लगाई थी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिर से जांच करने का दिया आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जानलेवा हमला, षड्यंत्र व पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी रसड़ा बलिया के राजेश वर्मा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की नये सिरे से जांच कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने एस पी बलिया को आदेश दिया है कि वह सीओ रैंक के अधिकारी से घटना की 6 माह में फिर से जांच करवाए। कोर्ट ने 6 माह या विवेचना पूरी होने तक याची के खिलाफ आपराधिक केस कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने राजेश वर्मा की याचिका पर दिया है।