बीजेपी प्रवक्ता Tajinder Pal Bagga और भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद Subramanian Swamy के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर तकरार होती रहती है। अब एक बार फिर हरि नगर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी ने सुब्रमण्यम स्वामी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, ”कोई आया था मोदी जी के गेट पर कटोरा लेकर। बोला – भगवान के नाम पर फाइनेंस मिनिस्टरी दे दो। मोदी जी बोले – बाबा आगे जाओ।” गौरतलब है कि यह दोनों नेता एक-दूसरे पर कई बार वार पलटवार करते हुए देखे गए और एक बार तो मामला इतना बढ़ गया था कि बग्गा ने स्वामी पर केस करने की भी बात कही थी।
मोदी को चीनियों से लड़ने की जरूरत है
दरअसल तेजिंदर पाल बग्गा ने सुब्रमण्यम स्वामी पर निशाना उनके चीन को लेकर किए एक ट्वीट पर साधा है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से स्वामी अपनी ही सरकार पर चीन के मुद्दे पर हमलावर हैं और लगातार सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि लद्दाख के बाद चीन का प्रभाव सिक्किम और अरुणाचल के अंदर तक पहुंच गया है। चीनी कोई आया नहीं से उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री मोदी को चीनियों से लड़ने की जरूरत है, यह न दिखाए कि कोई नहीं आया।
इसे भी पढ़ें: BJP सांसद Subramanian Swamy ने Mamata Banerjee की तुलना JP से की, Modi Government को बताया हर क्षेत्र में फेल