Ashwin ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड, कपिल देव का रिकॉर्ड महज 16 विकेट दूर

0
339
ashwin
ashwin

Team India के प्रमुख स्पिनर Ravichandran Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने 3 विकेट लेकर वसीम अकरम को पीछे छोड़ा था। वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने यंग और लाथम को आउट करते ही हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

अश्विन ने तोड़ा हरभजन का रिकॉर्ड

कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन अगर रविचंद्रन अश्विन ने लाथम का विकेट लेते ही अपने टीम के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन अब तीसरे पायदान पर है। अश्विन ने हरभजन के 417 टेस्ट विकेट को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे दो ही गेंदबाज है।

अनिल कुंबले के 132 मैच मेंं 619 विकेट विकेट हैं। वहीं कपिल देव ने 131 मैच में 434 विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने 80 मैच में ही हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जबकि हरभजन को 417 विकेट हासिल करने के लिए 103 मैच खेलना पड़ा था।

Ravichandran Ashwin एक और विकेट लेते ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, अपने ही साथी खिलाड़ी को छोडेंगे पीछे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here