UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज हो गयी है। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 100 सीटों पर चुनाव में उतरेगी। साथ ही उन्होंने गठबंधन को लेकर भी बयान दिया है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम 1-2 और पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, समय बताएगा कि हम गठबंधन करेंगे या नहीं। चुनाव में क्या होगा ये उसका परिणाम बताएगा।
AIMIM नेता Asaduddin Owaisi ने टीपू सुल्तान को बताया अपना आदर्श
AIMIM नेता Asaduddin Owaisi का कहना है कि टीपू सुल्तान उन स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने टीपू सुल्तान को अपना आदर्श बताया और कहा कि वे भी उनकी तरह आखिरी दम तक मुकाबला करेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘ शहीद टीपू सुल्तान वतन-ए-अजीज हिंदुस्तान के उन अव्वलीन मुजाहिद-ए-आजादी में से थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का आगाज किया था। उनकी शख्सियत हिंदुस्तान के बुलंदतरीन शख्सियात में से एक है। वो हमारे शेर थे, हैं और कयामत तक रहेंगे।’
टीपू जयंती पर राजनैतिक तलवारे खिंची, कर्नाटक में भाजपा इसके खिलाफ सड़कों पर