Indian Team के पूर्व सलामी बल्लेबाज Wasim Jaffer एक बार फिर चर्चा में बने हुए है। इस बार उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए ICC टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है। हाल में ही आईसीसी ने 2024 से लेकर 2031 तक के सभी बड़े टूर्नामेंट की घोषणा की थी। इस दौरान 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी और 4 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। हर साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर चुटकी ली है।
वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया जिसको देखकर किसी को भी हंसी आ जाए। वसीम जाफर ने आईसीसी टूर्नामेंट की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘लाइफ में तीन चीजों के पीछे कभी नहीं भागना, बस ट्रेन और आईसीसी ट्रॉफी, एक गई दूसरी आती है।’ यह एक हिंदी फिल्म का डायलॉग है जिसे वसीम ने आईसीसी ट्रॉफी के ऊपर जोड़ा है। उन्होंने ऐसा जोड़ा है कि दर्शकों को मजेदार लगने लगा है। इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘हिम्मत रखों दोस्तों बहुत सारे आईसीसी इवेंट्स आ रहें हैं।’
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन किया गया, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया। साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा। इसके बाद आईसीसी ने अगले 8 आईसीसी टूर्नामेंट का फ्यूचर प्लान बताया है। आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के अगले चक्र में भारत को तीन विश्व प्रतियोगिताएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : Bangladesh में Pakistan की टीम ने ट्रेनिंग कैंप में अपना नेशनल फ्लैग लगाया, बांग्लादेशी समर्थकों ने की सीरीज रद्द करने की मांग
Pakistan में खेली जाएगी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने जारी किया 2031 तक का टूर्नामेंट प्लान