मराठी अभिनेता (Marathi actor) विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के विवादित बयान का समर्थन किया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को 1947 में मिली आजादी “भीख” थी। देश को असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। विक्रम गोखले की बात पर तंज करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा है कि पद्म पुरस्कार आता ही होगा।
गोखले ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र में एक समारोह में बोलते हुए विक्रम गोखले ने कहा था “मैं रनौत के बयान से सहमत हूं। हमें आजादी दी गई थी। लेकिन कई लोग सिर्फ मूकदर्शक थे जब स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई थी (ब्रिटिश राज के दौरान) इन मूक दर्शकों में कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बचाया जो उनके खिलाफ लड़ रहे थे। उन्होनें आगे कहा कि भाजपा समेत हर राजनीतिक दल विवादों से फायदा उठाने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut का वो इंटरव्यू जिसमें उन्होंने कहा था, “मेरे Great Grandfather स्वतंत्रता सेनानी थे”, देखेें वीडियो