अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर आने वाली फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होगा। घोषणा आज की गई। फिल्म राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। यह डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा अभिनीत और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे। फिल्म के एक निश्चित हिस्से को COVID-19 से पहले शूट किया गया था।
यहां देखें ट्वीट
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर को शेयर किया। और लिखा, “#Xclusiv: ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर अगले हफ्ते… #पृथ्वीराज का ट्रेलर अगले हफ्ते आएगा… #BuntyAurBabli के प्रिंट के साथ अटैच किया जाएगा… साथ ही, #पृथ्वीराज का प्रमोशन अगले हफ्ते से शुरू होगा।
बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सुर्यवंशी ने 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसके अलावा, अक्षय के पास सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे, जैकलीन फर्नांडीज के साथ बच्चन पांडे और राम सेतु और उनकी किटी में नुसरत भर्कुचूशरत, रक्षा बंधन भी हैं।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi ने World Wide Box Office पर 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार